Hindi News / International / Chinas National Health Commission Said On Saturday That About 60 Thousand People Have Died Due To Covid

कोरोना से चीन में 60 हजार लोगों की मौत का दावा, मरने वालों का सही आंकड़ा क्या?

इंडिया न्यूज़(China Covid Death Case): चीन में कोरोना के लाखों केस सामने आ चुके हैं. आखिरकार अब चीन ने कोरोना से हुई मौतों का आकंड़ा जारी कर दिया है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि कोविड से करीब 60 हजार लोगों की मौत हुई है. इससे पहले हर दिन चीन में […]

BY: Monu Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़(China Covid Death Case): चीन में कोरोना के लाखों केस सामने आ चुके हैं. आखिरकार अब चीन ने कोरोना से हुई मौतों का आकंड़ा जारी कर दिया है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि कोविड से करीब 60 हजार लोगों की मौत हुई है.

इससे पहले हर दिन चीन में कोरोना से मौत के आंकड़े बढ़ रहे थे लेकिन चीन ने कभी भी अधिकारिक रुप से उन मौत के आंकड़ों को जारी नहीं किया. विश्व स्वास्थ्य संगठन और दुनियाभर से उठ रहे सवालों के बीच चीन ने शनिवार को कोविड जीरो पॉलिसी हटने के बाद पहली बार बुलेटिन जारी किया है.

‘करीबी रिश्तों का दौर खत्म…’ कनाडा के PM ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश को दी ऐसी धमकी, निकल गई ट्रंप की सारी हेकड़ी

covid-19-outbreak-in-china

आधिकारिक मीडिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 8 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच अस्पतालों में मरने वालों की संख्या में 59,938 है। इनमें कोविड-19 से संबंधित मौतें भी शामिल हैं. हालांकि, चीन की सरकार ने मरने वालों की संख्या जरूर 60 हजार बताई है. लेकिन असल में ये आंकड़े और भी ज्यादा हो सकते हैं. ये आंकड़े लाखों में भी हो सकते हैं.

जिओ याहुई के मुताबिक, कोरोना का पीक अब खत्म हो गया है. दिसंबर तक कोरोना चीन में हाहाकार मचा रहा था. 23 दिसंबर को अस्पतालों में जाने वाले लोगों की प्रति दिन संख्या 2.9 मिलियन थी और अब गुरुवार को 83 फीसदी घटकर  477,000 रह गई है.

Also Read:आज बसपा सुप्रीमो मायावती का 67वां जन्मदिन, पार्टी करेगी ये बड़ा आयोजन,सीएम योगी ने मांगी प्रार्थना

Tags:

China Coronachina covidcovidcovid update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue