संबंधित खबरें
पाकिस्तान में आतंकवादियों ने मचाई तबाही, आग के हवाले कर दिया ये फैक्ट्री, मंजर देख कांप गए लोग
कैसे महंगे गिफ्ट देकर भिग मांगने वाले पाकिस्तान के ड्राइवरों ने इस देश की लड़कियों के किया तबाह?कार में ले जाकर रात भर किया ये घिनौना काम, मामला जान कांप जाएगी रूह
ट्रूडो के बाद कुर्सी से उतारे जाएंगे इस देश के प्रधानमंत्री? जिसके बल पर इतरा रहे Trump…वही शख्स हुआ बेकाबू, कुछ बड़ा बोने वाला है
लॉस एंजिल्स में आग के तांडव के बीच सामने आई लोगों की दरिंदगी, की ऐसी घटिया हरकत, लगाना पड़ा कर्फ्यू
कभी दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड था छोटा राजन, फिर कैसे बन गया अपने सरगना का जानी दुश्मन, क्यों खाई थी जान से मारने की कसम?
PM Modi ने ट्रंप के साथ ये क्या कर दिया? पता चल गई जिगरी दोस्त की नाराजगी की वजह, जानें शपथ ग्रहण पर क्यों नहीं बुलाया
India News (इंडिया न्यूज़), China Foreign Minister Qin Gang Missing: कोरोना काल के बाद चीन ने दुनिया में अपनी छवि बदलने का लगातार प्रयास किया है। कई देशों के साथ चीन लगातार संपर्क साध रहा है। इस चीज का जिम्मा जिस शख्स के ऊपर था, वही शख्स आजकल गायब है। उसकी तलाश चल रही है। दरअसल, चीन के विदेश मंत्री किन गैंग पिछले करीब 3 हफ्ते से किसी भी सार्वजनिक मंच पर नजर नहीं आए हैं। इस दौरान कई अहम बैठक, वैश्विक सम्मेलन और विदेशी दौरे भी हुए हैं। लेकिन किन गैंग कहां पर हैं, ये सवाल इन दिनों हर किसी के मन में है।
बता दें कि 25 जून को किन गैंग को आखिरी बार देखा गया था। जब उन्होंने वियतनाम, रूस और श्रीलंका के अधिकारियों से वार्ता की थी। इसी के बाद से ही वह गायब हैं। यूरोपियन यूनियन का उन्होंने दौरा भी रद्द कर दिया। इसके साथ ही साउथ एशियन देशों की बैठक में उन्होंने हिस्सा भी नहीं लिया। उनके गायब होने के पीछे कई तर्क दिए जा रहे हैं। मगर एक चीज है जो लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। जो कि उनका एक कथित अफेयर है।
चीनी विदेश मंत्रालय ने किन गैंग के गायब होने के पीछे की वजह उनकी खराब तबीयत बताई है। जो कि किसी को हजम नहीं हुआ। इसी बीच टीवी प्रेजेंटर Fu Xiaotian के साथ उनका लव अफेयर की खबर सामने आई है। केवल इतना ही नहीं दोनों का एक बेटा भी है जो कि अमेरिकी नागरिक है। हालांकि, फिलहाल ये सिर्फ अफवाहें हैं। ताइवान और हॉन्गकॉन्ग की मीडिया ने अलग-अलग रिपोर्ट्स के आधार पर दावे किए हैं।
किन गैंग और फू की तस्वीरें, पुराने इंटरव्यू और क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। जिनमें दोनों के बीच दोस्ती को दिखाया गया है। इसके साथ ही फू का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट भी उसी इंटरव्यू के साथ जुड़ा हुआ है। जिसमें विदेश मंत्री किन गैंग के साथ उनकी बातचीत हुई थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.