Hindi News / International / Chinese Zoo Selling Tiger Urine Claims It Cures Arthritis

दवा के नाम पर चीन की घिनौनी हरकत, अपने ही नागरिकों को पिला दिया बाघ का… सुनकर हो जाएंगी उल्टियां

Chinese Zoo Sells Tiger Urine: चीन का एक चिड़ियाघर को लेकर हंगामा मचा हुआ है। वजह बेहद चौंकाने वाली है। देश के सिचुआन प्रांत में स्थित इस चिड़ियाघर में बाघ का मूत्र बेचा जा रहा है।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Chinese Zoo Sells Tiger Urine News: चीन का एक चिड़ियाघर को लेकर हंगामा मचा हुआ है। वजह बेहद चौंकाने वाली है। देश के सिचुआन प्रांत में स्थित इस चिड़ियाघर में बाघ का मूत्र बेचा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इससे गठिया समेत कई बीमारियां ठीक हो सकती हैं। साथ ही दावा किया गया है कि अगर आप इसे व्हाइट वाइन में मिलाकर पीते हैं तो यह और भी कारगर साबित होता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां लोग बाघ के मूत्र की एक बोतल के लिए करीब 600 रुपये देने को तैयार हैं।

सिचुआन प्रांत के यान बिफेंगक्सिया वन्यजीव चिड़ियाघर का दावा है कि बाघ के मूत्र को व्हाइट वाइन में मिलाकर पीने से स्वास्थ्य पर अच्छा असर पड़ता है। साउथ मॉर्निंग चाइना पोस्ट के मुताबिक यह मामला तब सामने आया जब चिड़ियाघर से लौटे एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। व्यक्ति के मुताबिक यहां साइबेरियाई बाघों के मूत्र को यह कहकर लोगों को बेचा जा रहा है कि इसके कई फायदे हैं। बाघ के मूत्र की 250 मिली लीटर की एक बोतल की कीमत 50 युआन यानी करीब 600 रुपये है।

Video : अमेरिका में नहीं थम रहे विमान हादसे,  मिनेसोटा में घर पर गिरा छोटा प्लेन, सभी के मारे जाने की आक्षंका

Chinese Zoo Sells Tiger Urine News

बाघ का मूत्र पीने से होते हैं फायदे- दावा 

रिपोर्ट के मुताबिक, बोतल पर साफ लिखा है कि इससे गठिया, मोच और मांसपेशियों के दर्द से राहत मिलती है। साथ ही बताया गया है कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है। लिखा है, मूत्र को अदरक के टुकड़े के साथ व्हाइट वाइन में मिलाकर पीएं। इसके बाद इसे प्रभावित जगहों पर लगाएं। यह भी देखें: बेशर्मी की हदें पार, पीछे मरा पड़ा था भाई, बहन ने बनाई रील, लोग बोले- कहां जा रही है इंसानियत? VIDEO हुआ वायरल

इन लोगों को बाघ का मूत्र नहीं पीना चाहिए

लोगों को यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर उन्हें किसी तरह की एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें। हालांकि, विशेषज्ञों ने इसे भ्रामक बताया है। एक चीनी फार्मासिस्ट ने कहा कि यह मामला न केवल बाघ संरक्षण को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि यह पारंपरिक चीनी चिकित्सा को भी बदनाम कर रहा है। यह भी देखें: लड़की को अपने से 22 साल बड़ी महिला से हुआ प्यार, कहा- वह मेरी मां नहीं बल्कि मेरी प्रेमिका है

MP Highcourt का ऐतिहासिक फैसला: ससुर के घर पर नहीं रहेगा दामाद, 30 दिन में खाली करने का आदेश, जाने क्या है मामला

भ्रामक दावे पर आगबबूला हुए नागरिक

फार्मासिस्ट ने कहा कि बाघ के मूत्र का इलाज के तौर पर इस्तेमाल किए जाने का कोई सबूत नहीं है। लेकिन चिड़ियाघर का दावा है कि उसके पास इस व्यवसाय के लिए लाइसेंस है। वहीं, सोशल मीडिया पर नेटिजन्स इस बेतुके दावे पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने दावा किया कि उसने अपने पिता के लिए मूत्र खरीदा, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, मुझे इसके बारे में सोचकर ही घिन आती है।

महाकुंभ भगदड़ में 20 नहीं इतने लोगों की गई जान, डीआईजी कुंभ ने किया बड़ा खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Tags:

Chinese Zoo Sells Tiger Urine News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue