संबंधित खबरें
PM Modi की अमेरिका में Trump से हुई थी तीखी बहस, राष्ट्रपति ने खुद कर दिया उस बातचीत का खुलासा
भारत के खिलाफ युवाओं की आर्मी उतारने वाला है बांग्लादेश, क्या जंग की तैयारी कर रही हैं Yunus सरकार?
अमेरिकी-रूस वार्ता के बाद आग बबूला हुए Zelensky, Putin को छोड़ Trump की लगा दी जमकर क्लास, अब क्या करेगा US
US में फिर हुआ Covid-19 जैसा हाल, अस्पतालों का हुआ हाल बेहाल, मौत का आंकड़ा जान Trump के फूले हाथ पैर
इस मुस्लिम देश में उठा भयंकर बवाल, सबकुछ छोड़कर विदेश भागे 3 नेता, बहाने सुनकर छूट जाएगी हंसी
शेख हसीना के प्रत्यर्पण को लेकर हुए सर्वे ने मोदी सरकार की उड़ाई नींद, वहीं Yunus के चेहरे पर आई मुस्कान, जाने क्या है मामला?
India News (इंडिया न्यूज), Statues Of Hindu Gods In Indonesia : दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम आबादी वाला देश इंडोनेशिया का बाली एयरपोर्ट हमेशा से चर्चा में बना रहता है। इसका नाम गस्ती नागुर राय इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। हैरान करने वाली बात ये है कि मुस्लिम आबादी होने के बावजुद इस एयरपोर्ट में जगह जगह हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमाएं लगी हैं। इसके अलावा अमृत मंथन का दृश्य भी देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि इंडोनेशिया की आबादी 27 करोड़ से ज्यादा है। यहां पर 87.2 फीसदी आबादी मुस्लिमों की है, हिंदू यहां केवल 1.7 फीसदी ही हैं। इसके बावजुद यहां पर हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमाएं लगी हुई हैं।
इस एयरपोर्ट पर सबसे पहले आपको भगवान गणेश और उनके मूषक की प्रतिमाएं नजर आएंगी। ये यहां आने वाले वाले हर पर्यटक के आकर्षण का केंद्र होता है। इसके बाद वहां पर सुबाहु की प्रतिमा भी लगी हुई है। रामायण में सुबाहु ताड़का और सुंड का बेटा था। वह मारीच का भाई और लंका के राजा रावण का भांजा था। रामायण के मुताबिक, राम ने विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा के दौरान सुबाहु को मार डाला था।
Statues Of Hindu Gods In Indonesia
हमास समर्थक छात्रों को लात मारकर भगाएंगे Trump, उठाया ऐसा फैसला, खुशी से उछल पड़े Netanyahu
इसके अलावा बाली एयरपोर्ट पर भगवान विष्णु और उनके गरुण की प्रतिमा भी लगी हुई है। बता दें कि इंडोनेशिया में भगवान विष्णु की खासी मान्यता है। वहां उनके कई मंदिर भी हैं। वहीं एयरपोर्ट पर हनुमान जी की विशालकाय प्रतिमा है। गदा लिए हुए हैं ये प्रतिमा हर आते जाते यात्री का ध्यान खींचती है।
भगवान विष्णु का वाहन गरुड़ की प्रतिमा भी वहां पर है। इंडोनेशिया के बाली एयरपोर्ट पर प्रमुखता से दिखती है। इसके अलावा बाली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही गरुड़ पर सवाल विशाल भगवान विष्णु की प्रतिमा एक बिल्डिंग पर लगी नजर आती है।
गस्ती नागुर राय की भी एक प्रतिमा वहां पर लगी हुई है। जो लोग इने बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि, गस्ती नागुर राय सेना में थे। वह धर्म से हिंदू थे लेकिन उन्होंने इंडोनेशिया को डच अधिपत्य से आजाद कराने में मुख्य भूमिका निभाई। उनका नाम इंडोनेशिया के वीर सेनानी के तौर पर लिया जाता है। उनके नाम पर देश में कई प्रतिमाएं हैं तो डाकटिकट भी जारी हो चुका है।
जानकारी के लिए बता दें कि एक समय पर मलेशिया, इंडोनेशिया, मालदीव, कंबोडिया और थाईलैंड में हिंदू धर्म और संस्कृति हुआ करती थी लेकिन बाद में उसकी जगह बौद्ध या मुस्लिम धर्म ने ले ली लेकिन इसके बावजूद इन सभी देशों में हिंदू मंदिर और संस्कृति अब भी नजर आती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.