इंडिया न्यूज, वाशिंगटन।
Covid In Northwestern Europe विश्व में कोरोना की लहर अभी थमी नहीं है। विश्व के अनेक देशों में कोरोना के बढ़ते केसों को साफ देखा जा सकता है। बढ़ते केसों के चलते कई देशों को फिर से सख्ती करनी पड़ रही है। खासकर यूरोप में कोरोना के केसों में तेजी है। यूरोप में बीते 24 घंटे में 3,03,662 और बीते हफ्ते में 20 लाख केस सामने आए हैं। वहीं नीदरलैंड्स ने स्थिति काफी बिगड़ रही है जिसको लेकर शनिवार शाम से तीन हफ्ते का आंशिक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। इस दौरान रेस्टोरेंट और गैर-जरूरी सामानों की दुकानें जल्द बंद रहेंगी। वहीं बड़े स्पोर्ट्स इवेंट में दर्शकों की एंट्री भी बैन रहेगी। बता दें नीदरलैंड्स में बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,204 केस सामने आए हैं।
जर्मनी में भी कहर बढ़ रहा (Covid In Northwestern Europe)
Covid In Northwestern Europe
कोरोना के केस जर्मनी में भी कम नहीं हो रहे, यहां भी कोरोना कहर बनकर टूट रहा है। वहां इस महीने सात बार नए मामलों का रिकॉर्ड बन चुका है। गुरुवार को तो 50,196 केस मिले। आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच चुका है। बीते 24 घंटे में जर्मनी में 48,184 केस सामने आए हैं।
Also Read : Corona Update कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट, मौत के आंकड़े डराने वाले
onnect With Us : Twitter Facebook