विदेश

Dengue in Bangladesh: बंग्लादेश में बढ़ रहा डेंगू का खतरा, 2 लाख से ज्यादा मरीज आए सामने

India News ( इंडिया न्यूज ) Dengue in Bangladesh: बंग्लादेश में इस वक्त डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहे हैं। बंग्लादेश में अब तक 2 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं। वहीं, करीब एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

इसी बीच स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय’ (डीजीएचएस) ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में डेंगू के 1,291 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें 6 लोगों की दर्ज की गईं है, अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से अब तक डेंगू के 301,225 मामले और मरने वालों की संख्या 1,549 हो गई है।

कई  देशों में बढ़ रहे डेंगू

बंग्लादेश में सितंबर के महीने में डेंगू के केस में अधिक वृद्धि देखने को मिली थी, जिसमें 79,598 नए संक्रमण और 396 मौतें शामिल हैं। वहीं, डीजीएचएस ने दक्षिण एशियाई देश के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यहां ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 294,757 है। जिसमें 1,522 नए रिकवर केस भी शामिल हैं।  जानकारी के लिए आपको बता दें कि एडिस मच्छर के काटने से ये गंभीर बीमारी का शकल लेता है। जिसके बाद इंसान के अंदर आमतौर पर सिरदर्द, तेज बुखार, थकावट, मांसपेशियों और जोड़ों में गंभीर दर्द, ग्रंथियों में सूजन, उल्टी और दाने जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं।

सर्दी में भी बढ़ रहे डेंगू के मामले

अभीउत्तरी भारत में सर्दी के मौसम की शुरूआत हो चुकी है, लेकिन फिर भी डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। साथ ही यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर ज्यादा सर्दी बढ़ जाएगी तो डेंगू के मामलों में गिरावट हो सकती है।

यह भी पढ़ें:-

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

4 hours ago