Hindi News / International / Did The Syrian Presidents Plane Crash Bashar Al Assad Was Fleeing The Country When Suddenly

दुर्घटनाग्रस्त हुआ सीरिया के राष्ट्रपति का विमान? देश छोड़ भाग रहे थे बशर अल-असद तभी अचानक…

India News (इंडिया न्यूज),Bashar Al Assad : विद्रोही समूहों के सीरिया की राजधानी दमिश्क पहुंचने के बाद ही खबर आई कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद सीरिया छोड़कर भाग गए हैं। उम्मीद थी कि वे रूस या ईरान में शरण ले सकते हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। राष्ट्रपति का विमान भी […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Bashar Al Assad : विद्रोही समूहों के सीरिया की राजधानी दमिश्क पहुंचने के बाद ही खबर आई कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद सीरिया छोड़कर भाग गए हैं। उम्मीद थी कि वे रूस या ईरान में शरण ले सकते हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। राष्ट्रपति का विमान भी रडार से गायब है। इन खबरों के बीच समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक सूत्र ने विमान दुर्घटना में राष्ट्रपति की मौत का दावा किया है। रॉयटर्स के मुताबिक सीरिया से भागने के बाद उनका विमान कहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

फ्लाइट रडार के आंकड़ों के मुताबिक असद के विमान ने अचानक यू-टर्न लिया और गायब हो गया। विमान रडार से गायब हो गया फ्लाइट रडार के मुताबिक सीरिया के विद्रोही समूहों के कुछ सदस्यों ने दमिश्क एयरपोर्ट से सीरिया के विमान को हाईजैक कर लिया। दावा किया जा रहा है कि उस विमान में राष्ट्रपति बशर अल-असद भी सवार थे। विमान सीरियाई तट की ओर जा रहा था। अचानक उसने मोड़ लिया। विमान अब उस रडार पर नहीं मिल रहा है। विमान के गायब होते ही कई तरह की अटकलें फैल गई हैं।

‘करीबी रिश्तों का दौर खत्म…’ कनाडा के PM ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश को दी ऐसी धमकी, निकल गई ट्रंप की सारी हेकड़ी

Bashar Al Assad

रूमर्ड गर्लफ्रेंड की फैमिली से मिले सलमान खान, यूलिया वंतूर के घर पहुंचे, धूमधाम से मनाया पिता का बर्थडे!

विद्रोहियों ने की आजादी की घोषणा रविवार की सुबह विद्रोहियों ने एक बयान जारी कर कहा, “बाथिस्ट शासन (असद की पार्टी) द्वारा 50 साल के उत्पीड़न और 13 साल के अपराध, अत्याचार और विस्थापन तथा सभी प्रकार की कब्ज़ाकारी ताकतों का सामना करने वाली लंबी लड़ाई के बाद, आज, 8 दिसंबर, 2024 को हम उस युग के अंत और सीरिया के लिए एक नए युग की शुरुआत की घोषणा करते हैं।” कैदियों को रिहा किया गया विद्रोहियों ने देश भर की सभी जेलों से सभी कैदियों को रिहा कर दिया है। विद्रोहियों ने कहा है कि आत्मसमर्पण करने वाले सैनिकों के साथ बुरा व्यवहार नहीं किया जाएगा और सभी को साथ लेकर सीरिया में एक नई सरकार बनाई जाएगी। वहीं, दमिश्क पर कब्जे के बाद विद्रोहियों ने यह भी कहा है कि वे इस समय देश के उत्तर में कुर्द लड़ाकों से लड़ रहे हैं।

पिंक बॉल टेस्ट में भारत की हार का सिलसिला रहा जारी, इन 5 कारणों से रोहित की सेना को मिली करारी हार, कप्तानी पर भी उठ रहे सवाल

 

Tags:

Bashar al Assad plane crashBashar al-AssadDamascusIndia newspresident bashar al assad plane missingsyria rebel forcessyria WarSyrian flight plane crashइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue