संबंधित खबरें
कनाडा के रास्ते अमेरिका में हो रही भारतीयों की तस्करी? पकड़ा गया कनाडाई कॉलेजों का गंदा खेला, PM Modi के इस कदम से थर-थर कांपने लगे ट्रूडो
दुनिया में मौजूद परमाणु बमों से 50 बार तबाह हो सकती है धरती, नहीं बचेगा कोई नामोनिशान, चुटकी में नष्ट हो जाएगा धरती का कवच
भारत से बढ़ रही खूंखार तालिबान की दोस्ती, सामने आई पाकिस्तान की जली हुई सूरत? अंदर की बाद सुनकर समझ जाएंगे सारा माजरा
अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स, NASA ने पहना दी सेंटा की टोपी, क्यों मच गया बवाल?
Pakistani हवाई हमले के बाद अफगानिस्तान में मचा त्राहिमाम! क्यों एक दूसरे की जान के प्यासे बने ये कट्टर मुस्लिम देश?
PM Modi के जिगरी दोस्त की वजह से मुश्किल में फंसा भारत? 2025 शुरू होते ही आ सकता है ये बड़ा संकट
India News(इंडिया न्यूज),Diwali Celebration in America: भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में दिवाली का त्योहर बड़े धूमधाम से मनाया गया। अमेरिका में बसे भारतीयों ने अमेरिकी लोगों के साथ मिलकर दिवाली का जश्न पूरे तन-मन से मनाया। ऐसे में व्हाइट हाउस से लेकर अमेरिका की कई जगहों पर दिवाली का जश्न बखूबी देखा गया। बता दें की अमेरिका में स्थित दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इमारत एम्पायर स्टेट बिल्डिंग तक दिवाली के मौके पर जगमगाते रोशनी से दिवाली त्योंहार झूम हो उठी।
अमेरिका में दिवाली की मौके पर न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स मैनहट्टन के हिंदू मंदिर पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि हमारे दिवाली टूर के तहत हम मैनहट्टन के भक्ति सेंटर और स्टेटन आइलैंड के श्रीराम मंदिर पहुंचे। लेकिन सबसे जरूरी बात ये कि अंधेरे पर प्रकाश की जीत है। शुभ दीवाली।
Our Five Borough Diwali Tour has brought us to Bhakti Center in Manhattan, the Hare Krishna Center in Brooklyn, and the Sree Ram Mandir on Staten Island — but, more importantly, it's brought the light to outshine the darkness. Shubh #Diwali! pic.twitter.com/xZQg4t8Txf
— Mayor Eric Adams (@NYCMayor) November 13, 2023
न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने मैनहट्टन के सबसे पुराने हिंदू मंदिर में हिंदू समुदाय के साथ मिलकर दिवाली दिवाली का जश्न मनाया। इस मौके पर एडम्स ने कहा कि यह मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल था। आज मैंने यहां मौजूद लोगों के साथ दिवाली मनाई।
बता दें कि न्यूयार्क में पहली बार दिवाली के मौके पर स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई। दिवाली के मौके पर स्कूलों में छुट्टी का ऐलान करते हुए मेयर ऑफिस के डिप्टी कमीश्नर दिलीप चौहान ने कहा कि इस साल की दिवाली बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि न्यूयॉर्क के इतिहास में पहली बार मेयर एरिक एडम्स ने न्यूयॉर्क में स्कूलों में पब्लिक हॉलीडे का घोषणा किया है।
#WATCH | Dilip Chauhan, Deputy Commissioner at New York City Mayor's Office says, "This year Diwali is so significant, first time in the history of New York City, Mayor Eric Adams has declared Diwali as a public holiday in the school of New York City, after years of… pic.twitter.com/wfelV1lmLa
— ANI (@ANI) November 11, 2023
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। उन्होंने रविवार को दिवाली के मौके पर सभी भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पीढ़ियों के से दक्षिण एशियाई अमेरिकियों ने दिवाली परंपराओं को हमारे देश के ताने-बाने में बुना है – जो अज्ञानता, नफरत और विभाजन के अंधेरे पर ज्ञान, प्रेम और एकता की रोशनी की तलाश के संदेश का प्रतीक है।
Over the course of generations, South Asian Americans have woven Diwali traditions into the fabric of our nation – symbolizing the message of seeking the light of wisdom, love, and unity over the darkness of ignorance, hate, and division.
It’s a message that has helped our…
— President Biden (@POTUS) November 12, 2023
यह एक संदेश है जिसने हमारे राष्ट्र को पिछले कुछ कठिन वर्षों से मजबूत होकर उभरने में मदद की है, और यह अब पहले से कहीं अधिक मायने रखता है। इस दिवाली पर, क्या हम अपनी साझा रोशनी की ताकत पर विचार कर सकते हैं और इस छुट्टी और अपने राष्ट्र की स्थायी भावना को अपना सकते हैं। अमेरिका और दुनिया भर में जश्न मनाने वाले एक अरब से अधिक हिंदुओं, जैनियों, सिखों और बौद्धों को, हम आपको दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं।
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी दिवाली की बधाई दी। वह इससे पहले अपने आधिकारिक आवास पर दिवाली पार्टी का आयोजन कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने कहा था कि हम ऐसे समय में दिवाली का त्योहार मना रहे हैं, जब दुनिया में बहुत कुछ घटित हो रहा है। मुझे लगता है कि दिवाली का त्योहार मनाना अंधकार और रोशनी के बीच के अंतर को समझना है।
Wishing everyone a blessed Diwali. pic.twitter.com/h6JcHrxlBm
— Vice President Kamala Harris (@VP) November 12, 2023
इस दिवाली पार्टी में भारतीय मूल के कई सीनेटर्स ने भी शिरकत की, जिनमें रो खन्ना से लेकर श्री थानेदार, राजा कृष्णमूर्ति और प्रमिला जयपाल शामिल थे।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.