India News (इंडिया न्यूज), Trump Warns Tesla Vandalizers: अमेरिका के राष्ट्रपति की गद्दी हासिल करने में डोनाल्ड ट्रंप के करीबी एलन मस्क का बड़ा हाथ है। हालांकि, ट्रंप को इस ताकतवर पोजीशन पर देखना कई लोगों का रास नहीं आ रहा है। ऐसे विरोधी अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए एलन मस्क की टेस्ला को टारगेट कर रहे हैं। जिसका नतीजा ये हो रहा है कि टेस्ला पर अटैक हो रहे हैं, वाहनों से लेकर शोरूम और चार्जिंग स्टेशन तक तबाह किए जा रहे हैं। इन सब वारदातों से तंग आकर ट्रंप ने बड़ा ऐलान कर डाला है, जिसे सुनकर प्रदर्शनकारी कांप जाएंगे।
एलन मस्क के खिलाफ बढ़ रही विरोधियों की नफरत का अंजाम ये है कि उनकी कंपनी टेस्ला से जुड़ी चीजों पर अटैक तेज हो गए हैं। कई जगह कारों में तोड़-फोड़ की गई है, चार्जिंग स्टेशन्स तबाह किए जा रहे हैं। इन सब घटनाओं को देखते हुए ट्रंप ने एक पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि ‘जो लोग टेस्ला के वाहनों पर अटैक कर रहे हैं, वो 20 साल तक के लिए जेल जा सकते हैं, ऐसे अटैक फंड करने वाले लोग भी सावधान हों जाएं’। उन्होंने धमकी देते हुए कहा है कि ‘हम आप जैसे ही लोगों को ढूंढ़ रहे हैं’।
Trump Warns Tesla Vandalizers: ट्रंप ने टेस्ला बवाल पर दी वॉर्निंग
बता दें कि अमेरिका और देश के बाहर चल रहे इस तरह के विरोध प्रदर्शन में किसी की मौत या घायल होने की खबर नहीं आई है। इस प्रदर्शन में कई टेस्ला मालिक भी हैं, कुछ अमेरिकी सीनेटर ने भी अपनी कारें बेचकर प्रोटेस्ट किया है। फिलहाल जिन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया है, उनमें कोलोराडो की एक महिला है, जिसने टेस्ला की डीलरशिप पर ड्रिंक फेंक दी थी। इसके अलावा साउथ कोरोलाइना का एक शख्स है, जिसने टेस्ला चार्जिंग स्टेशन फूंक डाला था।