India News (इंडिया न्यूज),Donald Trump: अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अमेरिका की सियासत में जबरदस्त गर्माहट है। वहीं कई सारे आरोपो से घिरे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत मिलती हुई नजर आ रही है। जहां फुल्टन काउंटी के एक न्यायाधीश ने बुधवार को जॉर्जिया 2020 चुनाव हस्तक्षेप मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके सहयोगियों के खिलाफ लाए गए कई मामलों को खारिज कर दिया।
ये भी पढ़े:-Lok Sabha Election 2024: BJP उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी, लिस्ट में मनोहर लाल खट्टर और नितिन गडकरी शामिल
Donald Trump
जानकारी के लिए बता दें कि, ट्रम्प को अब जॉर्जिया में तेरह के बजाय दस आपराधिक मामलों का सामना करना पड़ेगा। जहां न्यायाधीश स्कॉट मैक्एफ़ी ने अभियोग में छह मामलों को ख़ारिज करने के प्रतिवादियों के प्रस्ताव को मंजूरी देने पर सहमति व्यक्त की।
ये भी पढ़े:-Lok Sabha Election 2024: BJP उम्मीLok Sabha Election 2024: नवजोत सिंह सिद्धू नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, जानें वजह
वहीं न्यायालय ने एक आदेश में लिखा कि, “अदालत की चिंता कम है कि राज्य प्रतिवादियों के पर्याप्त आचरण का आरोप लगाने में विफल रहा है , वास्तव में, उसने एक आरोप लगाया है प्रचुरता।” हालाँकि, अधोहस्ताक्षरी का मानना है कि एक महत्वपूर्ण कानूनी तत्व के बारे में विशिष्टता की कमी “घातक” है
ये भी पढ़े:-दवारों की दूसरी सूची जारी, लिस्ट में मनोहर लाल खट्टर और नितिन गडकरी शामिल