होम / विदेश / अपराधिक जांच में फंसे डोनाल्ड ट्रंप का आया बयान, कहा- 'ये देश के लिए हो सकता है विनाशकारी'

अपराधिक जांच में फंसे डोनाल्ड ट्रंप का आया बयान, कहा- 'ये देश के लिए हो सकता है विनाशकारी'

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : March 26, 2023, 4:37 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अपराधिक जांच में फंसे डोनाल्ड ट्रंप का आया बयान, कहा- 'ये देश के लिए हो सकता है विनाशकारी'

Donald Trump

इंडिया न्यूज:(Donald Trump caught in the middle of criminal investigations) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों कफी चर्चाओं में चल रहे हैं, इसी बीच एक मामला सामने आया है, जिसमे वह खुद की गिरफ्तारी को लेकर आशंका जता रहे है। और वही कुछ फोटो भी तेजी से वायरल होे रहा है। जिसमे उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए दिखाया जा रहा है। बता दें कि ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने एक पोर्न स्टार को एक लाख 30 हजार डॉलर दिया है।

  • क्या है पुरा मामला?
  • अपने ऊपर चल रही जांच को लेकर ट्रंप ने क्या कहा?
  • ट्रंप कर रहे हैं राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी

क्या है पुरा मामला?

बता दें कि ट्रंप 2016 के राष्ट्रपति बनने के बाद और  2020 में जो बिडेन से हारने तक अमेरिकायूरो और अन्य जगहों पर डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये जा रहे थें। इस विरोधों ने ट्रम्प के अभियान बयानबाजी, उनकी चुनावी जीत, उनके उद्घाटन और उनके यौन मामले को लेकर  विभिन्न राष्ट्रपति कार्यों, विशेष रूप से उनकी आक्रामक परिवार अलगाव नीति का विरोध व्यक्त किया है। डोनाल्ड ट्रंप को पैसे के गुप्त भुगतान को लेकर जांच का सामना कर रहे हैं और साथ ही 6 जनवरी, 2021 को हुई कैपिटल हिंसा के मामले को लेकर भी उनके उपर जांच चल रही है।

अपने ऊपर चल रही जांच को लेकर ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप के उपर चल रही जांच को लेकर ट्रंप का आक्रामक बयान सामने आ रहा है। बता दें कि पिछले हफ्ते ही उन्होंने मैनहट्टन में अपनी गिरफ्तारी को लेकर आशंका जताई थी और अपने समर्थकों से विरोध करने को कहा था। डोनाल्ड ट्रंप दावा करते रहे हैं कि उनके प्रतिद्वंदी उन्हें रोकने के लिए फर्जी मामलों का सहारा ले रहे हैं। पिछले चुनाव में हार गए थे, लेकिन इस बार की परिस्थितियां और भी बदली हुई हैं। इससे पहले जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग के खिलाफ उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रंप ने कहा था कि, आपराधिक आरोप संभावित मौत और विनाश का कारण बन सकती हैं और हमारे देश के लिए विनाशकारी भी बन सकता है।

ट्रंप कर रहे हैं राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी

बता दें कि अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है। और ट्रंप इस चुनाव को लेकर काफी तैयारी में  जुटे हुए हैं। साथ ही मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक  इस चुनाव की दौड़ में दो भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक भी शामील है।

 

ये भी पढ़े:-  पाकिस्तान गरीबी से परेशान, मुफ्त आटा लेने की भगदड़ में गई चार बुजुर्गों की जान

Tags:

AmericaDonald Trumpus newsus presidentWorld Hindi News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT