Hindi News / International / Donald Trump Does Not Want The Worlds Top Leaders To Come To Washington Dc And See The Filth

PM Modi और दुनिया से अमेरिका के इस काले सच को छुपाने के लिए Trump ने चली थी चाल, पकड़े गए तो खुद खोला राज

Trump On Wahington DC : ट्रंप ने ये भी कहा था कि अगर वाशिंगटन प्रशासन यह नहीं करता है तो वह खुद इस काम को अपने हाथ में लेंगे। राष्ट्रपति के इस निर्देश को लेकर कई सवाल उठ रहे थे।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Trump On Wahington DC : डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही अपने बयानों और फैसलों को लेकर कई देशों में हड़कंप मचाए हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने अमेरिका में भी बवाल मचा रखा है। इसी कड़ी में कुछ दिन पहले ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी की साफ-सफाई का निर्देश दिया था। यहीं नहीं उन्होंने डेमाक्रेट मेयर म्यूरियल बाउजर से शहर भर में जगह-जगह लगे लोगों के टेंट हटाने को भी कहा था।

ट्रंप ने ये भी कहा था कि अगर वाशिंगटन प्रशासन यह नहीं करता है तो वह खुद इस काम को अपने हाथ में लेंगे। राष्ट्रपति के इस निर्देश को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। लेकिन अब जाकर वजह सामने आ गई है। ट्रंप ने बताया है कि वह नहीं चाहते कि दूसरे देश के नेता अमेरिका की राजधानी में टेंट, गंदगी और गड्ढे देखें।

खतरनाक बीमारी से मचेगा हाहाकार! नास्त्रेदमस की 2025 को लेकर डरावनी भविष्यवाणी, कयामत भरा होगा साल, विनाश का सच जान कांप उठेगी दुनिया

Trump On Wahington DC : दुनिया से अमेरिका के इस काले सच को छुपाना चाहते है Trump

ट्रंप ने क्या कुछ कहा?

शुक्रवार 14 मार्च को ट्रंप ने डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस में बताया कि, हम अपने शहर की सफाई कर रहे हैं. हम इस महान राजधानी को अब साफ सुथरा रखेंगे। हम यहां अपराध भी नहीं होने देंगे. हम इस शहर की दिवारों पर बनें चित्रों (ग्रेफिटी) को हटाएंगे। जगह-जगह रोड किनारे और खाली जगह पर लगे टेंटों को हटाने का काम पहले से ही हो रहा है। हम वाशिंगटन डीसी के प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

दुनिया के बड़े नेता यहां आकर न देखे गंदगी

ट्रंप ने आगे बताया कि, जब भारत के प्रधानमंत्री मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति और यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री समेत दुनियाभर के बड़े नेता पिछले दिनों मुझसे मिलने आए तो पहले मैंने यह सुनिश्चित करवाया कि उनके रूट पर टेंट, गड्ढे और ग्रेफिटी न रहे। मैं नहीं चाहता था कि वे लोग यह सब गंदगी देखें।

राजधानी में साफ-सफाई को लेकर ट्रंप ने कहा कि हम इसे खूबसूरत और अपराध-मुक्त राजधानी बनाने जा रहे हैं। जब लोग यहां आएंगे, तो उन्हें लूटा नहीं जाएगा,गोली नहीं मारी जाएगी। यहां बलात्कार नहीं होंगे। वाशिंगटन डीसी एक अपराध-मुक्त राजधानी होगी। यह पहले से कहीं ज्यादा स्वच्छ, बेहतर और सुरक्षित होगी. हम यह काम जल्द से जल्द करेंगे।

रूस को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ने मचा दिया दुनिया में तहलका, Putin हुए खुश, Trump-Zelensky के उड़े होश

बात कर रहे थे Trump…अचानक किसी ने मुंह दे मारा माइक, कौन है वो महिला जिसने देखा रौद्र रूप, Video देखकर कांप गए वोट देने वाले

Tags:

Trump On Wahington DC

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue