India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump Stop Financial Aid To All Countries: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपने आक्रामक अवतार को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने ‘अमेरिका फर्स्ट’ स्लोगन के साथ कई देशों को लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। अब ट्रंप ने दुनियाभर के करीब 180 देशों के खिलाफ ऐसा कदम उठाया है कि वहां रोने-चीखने की नौबत आ सकती है। हालांकि, इतने सख्त तेवर के बीच 2 देश ऐसे हैं जिन्हें ट्रंप सीने से लगाए घूम रहे हैं और उन्हें अपने क्रूर फैसलों से दूर रखा है। इन दोनों देशों से ही अमेरिका का पुराना और गहरा नाता है।
दरअसल, दुनिया का सबसे पावरफुल देश होने के नाते अमेरिका अब तक 180 देशों को कई तरह से मदद पहुंचाता था, जिसमें आर्थिक सहायता से लेकर मानवीय मदद शामिल है। 2022 के आंकड़ों की मानें तो अमेरिका करीब 64,000 करोड़ रुपए खर्च करके दुनिया के कई देशों की सहायता करता था। हालांकि, अब ट्रंप ने ये मदद पूरी तरह से बंद करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सभी देशों को धोखा देते हुए सिर्फ 2 देशों को बचा लिया है, जिसमें इजरायल और मिस्र शामिल हैं।
Donald Trump Stop Financial Aid To All Countries: ट्रंप ने 2 देशों पर की मेहरबानी
अमेरिका इजरायल को सालाना करीब 3.3 बिलियन डॉलर और मिस्र हर साल करीब 1.3 बिलियन डॉलर देता है। हालांकि, इसके पीछे भी अमेरिका को फायदा पहुंचाने की रणनीति है। इजरायल को मदद इसलिए दी जाती है ताकि मध्य पूर्व में अमेरिका की मजबूत पकड़ बनी रहे। मिस्र के साथ अमेरिका के संबध 100 साल पुराने हैं, 1922 में ब्रिटिश से आजादी के बाद अमेरिका ने ही मिस्र को मान्यता दी थई और दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध बने थे।
बता दें कि ट्रंप टैरिफ और प्रवासियों के मामले में भी काफी सख्त हो गए हैं और उन्होंने अपने दोस्त देश भारत पर भी ज्यादा टैरिफ थोपने का प्लान बना लिया है। दुनिया भर के कई बड़े और अहम देशों पर सख्ती दिखाने वाले ट्रंप सिर्फ इजरायल और मिस्र पर ही मेहरबान हुए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.