Hindi News / International / Due To Enmity With India Bangladesh Is In Mourning During The Holy Month Of Ramzan There Will Be No Happiness In The Muslim Country Even On Eid Mohammad Yunus Is In Shock

भारत से दुश्मनी कर फंस गए मोहम्मद यूनुस, 15 करोड़ मुसलमानों के घरों में रमजान के पाक महिने में पसरा मातम, ईद पर भी मुस्लिम देश में नहीं आएंगी खुशिया

सरकार के तमाम दावों के बावजूद महंगाई पर काबू नहीं पाया जा सका है। आलू 30 और चीनी 120 टका प्रति किलो डेली स्टार के मुताबिक बांग्लादेश के थोक बाजार में आलू 30 टका प्रति किलो बिक रहा है। भारतीय मुद्रा में यह करीब 22 रुपये है। इसी तरह चीनी 120 टका प्रति किलो बिक रही है।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Bangladesh:बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने ईद पर 9 दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। सरकार का कहना है कि सरकारी नौकरी करने वाले मुसलमान ईद पर पूरे 9 दिन छुट्टी पर रह सकते हैं। इस बारे में रमजान के बीच में एक अधिसूचना जारी की गई है। दिलचस्प बात यह है कि ईद पर लंबी छुट्टी मिलने के बावजूद बांग्लादेश के मुसलमान चिंतित हैं। चिंता की वजह देश में लगातार बढ़ती महंगाई है। महंगाई की वजह से लोगों का त्योहार फीका पड़ गया है।

महंगाई की मार

सरकार के तमाम दावों के बावजूद महंगाई पर काबू नहीं पाया जा सका है। आलू 30 और चीनी 120 टका प्रति किलो डेली स्टार के मुताबिक बांग्लादेश के थोक बाजार में आलू 30 टका प्रति किलो बिक रहा है। भारतीय मुद्रा में यह करीब 22 रुपये है। इसी तरह चीनी 120 टका प्रति किलो बिक रही है। बांग्लादेश में प्याज की कीमत 50 टका प्रति किलो है। बांग्लादेश में चिकन की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, रमजान के दौरान भारी मांग के चलते बांग्लादेश में चिकन की कीमत में 3 फीसदी का इजाफा हुआ है। वह भी तब, जब सरकार खुद कई जगहों पर स्टॉल लगाकर चिकन बेच रही है।बांग्लादेश में सोयाबीन तेल और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी आग लगी हुई है। बाजार के मुताबिक, बांग्लादेश में बैंगन 90 टका प्रति किलो बिक रहा है। टमाटर की कीमत भी 30 टका प्रति किलो है।

Nasa ने की भारत की बेटी सुनीता विलियम्स की बैज्जती, भड़के Trump ने कर दिया बड़ा खेला, अब मिलेगी सजा

Bangladesh

15 करोड़ मुसलमान

बांग्लादेश एक मुस्लिम बहुल देश है। यहां की कुल आबादी में करीब 91 फीसदी मुस्लिम हैं। संख्या के लिहाज से देखा जाए तो बांग्लादेश में मुसलमानों की आबादी करीब 15 करोड़ है, जो एशिया में भारत और पाकिस्तान के बाद सबसे ज्यादा है।बांग्लादेश में महंगाई बढ़ने की मुख्य वजह भारत के साथ खराब रिश्ते हैं। बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार ने व्यापार कम करने का फैसला किया है, जिसके चलते वहां लगातार खाद्य संकट देखा जा रहा है।हाल ही में बांग्लादेश सरकार ने महंगाई कम करने के लिए कई बड़े फैसले लिए थे, जिसमें खाद्य पदार्थों पर टैक्स कम करना मुख्य था। इसके अलावा सरकार ने खुद बड़े शहरों में खाद्य सामग्री बेचने का फैसला किया था।

आलिया भट्ट नहीं ये है रणबीर कपूर की पहली पत्नी? एक्टर ने सालों बाद खोला अपनी शादी का राज, सुनकर हर कोई रह गया दंग!

इन 5 सपनों में से अगर दिख जाए कोई एक भी तो समझ लेना शुरू होने वाला है आपका गोल्डन पीरियड, आज ही जन लें कौन से?

 

Tags:

Bangladesh
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue