India News (इंडिया न्यूज),Afghanistan:अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 1 बजे अफगानिस्तान में भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.9 दर्ज की गई। NCS के आंकड़ों के मुताबिक भूकंप का केंद्र अक्षांश 36.48 N, देशांतर- 71.45 E, 160 किलोमीटर की गहराई पर पाया गया। अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।इससे पहले भी मार्च में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। NCS के मुताबिक गहरे भूकंप की तुलना में उथले भूकंप ज्यादा खतरनाक होते हैं। अफगानिस्तान भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र है और लगातार आने वाले भूकंप वहां रहने वाले समुदायों के लिए बड़ी चुनौती हैं।
अफगानिस्तान में पहले भी कई बड़े भूकंप आ चुके हैं और हिंदुकुश का पहाड़ी इलाका हमेशा से भूकंप के लिहाज से काफी सक्रिय रहा है। अफगानिस्तान भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के बीच कई फॉल्ट लाइनों पर स्थित है, जिसमें से एक फॉल्ट लाइन सीधे हेरात से होकर गुजरती है।वर्ष 2023 में अफगानिस्तान में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। इस दौरान करीब 4 हजार लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 9 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 13 हजार घर क्षतिग्रस्त हुए थे। उस दौरान भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई थी।
earthquake
अफगानिस्तान भूकंप संभावित क्षेत्र है। संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOCHA) के अनुसार, अफगानिस्तान मौसमी बाढ़, भूस्खलन और भूकंप सहित प्राकृतिक आपदाओं के प्रति अत्यधिक संवेदनशील बना हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के एक बयान में कहा गया है कि इससे पहले 4 फरवरी को रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप अफगानिस्तान में आया था।UNOCHA ने कहा कि अफगानिस्तान में लगातार आने वाले भूकंप कमजोर समुदायों को नुकसान पहुंचाते हैं, जो पहले से ही दशकों के संघर्ष और अविकसितता से तनावग्रस्त हैं और एक साथ कई झटकों का सामना करने में कम सक्षम हैं।