India News (इंडिया न्यूज), Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में शनिवार को 6.3 तीव्रता के दो बार भूकंप आया। इस भूकंप से 320 लोगों की मौत हो गई, साथ ही कई लोगों इसमें घायल बताए गये। अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन टीम के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल्ला जान ने बताया कि भूकंप की चपेट में आकर कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए है। इसका केंद्र की बात करें तो हेरात शहर से 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था।
320 लोगों की गई जान
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि अफगानिस्तान में आए भूकंप से अब तक 320 लोगों की जान चली गई है।
भूकंप के पांच झटके हुए महसूस
हेरात के निवासी अब्दुल शकोर समदी ने कहा कि, दोपहर के आसपास भूकंप के कम से कम पांच झटके महसूस किए गए। जिसके बाद सभी अपने घरों से बाहर निकल गए। घर, कार्यालय और दुकानें सभी खाली हैं। उन्होंने आगे कहा कि और तेज भूकंप आने की आशंका है। आगे कहा कि मैं और मेरा परिवार अपने घर के अंदर थे फिर मुझे भूकंप महसूस हुआ। वे घर लौटने से डर रहे हैं।
घरों और कार्यालय से सैकड़े लोग निकले बाहर
इंटरनेट मीडिया पर जारी वीडियो में हेरात शहर में सैकड़ों लोग घरों और कार्यालयों के बाहर सड़कों पर नजर आ रहे हैं। हेरात प्रांत की सीमा ईरान से लगती है। वहीं स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, फराह और बदघिस प्रांतों में भी झटके महसूस किए गए हैं।
यह भी पढ़ें-
- Israel-Gaza Conflict: हमास ने इजराइल पर दागे 5000 रॉकेट, जेरूसलेम ने किया जंग का ऐलान
- कनाडा में बड़ा विमान हादसा, दो भारतीय पायलट समेत तीन की मौत