संबंधित खबरें
क्या शराब की वजह से कनाडा के आगे झुकेंगे डोनाल्ड ट्रंप? पड़ोसी देश ने दी ऐसी धमकी कांप गया दुनिया का सबसे ताकतवर देश
Pushpak Express Train Accident: कैसे काम करता है रेलवे का रेस्क्यू सिस्टम? हादसे वाली जगह पर तुरंत कैसे पहुंच जाता है बचाव दल?
हिजबुल्लाह के सबसे खतरनाक कमांडर की हुई हत्या, घर के बाहर किया ये काम, दुनिया भर में मचा हंगमा
'पीएम नरेंद्र मोदी हैं दुनिया के असली बॉस…' सिटिवेनी राबुका के इस बयान के बाद दंग रह गए दुनिया भर के देश, हर तरफ हो रही है चर्चा
इस काम के लिए भारत आएगा दुनिया का सबसे ताकतवर राष्ट्रपति, हिन्दुस्तान के दुश्मनों की उड़ी नींद
Trump के हाथ आ गया तबाही का बटन? जानें कहां छुपा रखा है 'शैतान का गोबर', सामने आया सीक्रेट बक्से का सच
India News (इंडिया न्यूज), East Asia Summit: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लाओस की राजधानी वियनतियाने में आयोजित पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए दक्षिण चीन सागर से गुजरने वाली संचार लाइनों की सुरक्षा जरूरी है। वर्तमान में ये चिंताजनक स्थिति में हैं। इनकी सुरक्षा की जानी चाहिए। पूर्वी एशियाई देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में जयशंकर ने कहा कि दक्षिण चीन सागर से गुजरने वाली संचार लाइनों की सुरक्षा के लिए आचार संहिता बनाई जानी चाहिए। दरअसल, चीन के दावे के कारण यह समुद्री क्षेत्र पिछले दस वर्षों से हिंद और प्रशांत क्षेत्र के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। चीन अक्सर इस समुद्री क्षेत्र में आवाजाही को लेकर पड़ोसी देशों से भिड़ जाता है।
एस जयशंकर ने कहा कि ईएएस प्रक्रिया 2025 में 20 साल पूरे कर लेगी। भारत ईएएस को मजबूत बनाने में अपना योगदान देता रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत ने दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों के संगठन आसियान को प्रभावी बनाने के लिए लगातार उसका समर्थन किया है। दक्षिण चीन सागर से गुजरने वाली संचार लाइनों के बारे में जयशंकर ने कहा कि ये लाइनें हिंद-प्रशांत क्षेत्र की शांति, स्थिरता, प्रगति और विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। ये न केवल क्षेत्र के बंदरगाहों को जोड़ती हैं बल्कि नौसेनाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। इन लाइनों की सुरक्षा के लिए आचार संहिता बनाई जानी चाहिए और अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन किया जाना चाहिए। इसमें सभी देशों के हित शामिल हैं।
ITR दाखिल करने में टैक्सपेयर्स को हो रही दिक्कत, सोशल मीडिया पर जताया गुस्सा
Participated at the 31st ASEAN Regional Forum #ARF in Vientiane today. Highlighted that:
➡️ Covid, Conflict and Climate highlight our predicament today. Solutions can only emerge through Cooperation – economic, political, technological and connectivity.
➡️ Neither the… pic.twitter.com/03WyEIUdTJ
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 27, 2024
भारतीय विदेश मंत्री ने यह बात तब कही जब शिखर सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री वांग यी भी मौजूद थे। प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर दक्षिण चीन सागर की भौगोलिक स्थिति के कारण इस पर चीन का दावा अंतरराष्ट्रीय संघर्ष का कारण बन रहा है। हिंद और प्रशांत महासागरों के बीच स्थित दक्षिण चीन सागर पूर्वी एशिया के देशों को बाकी दुनिया से जोड़ने वाले समुद्री मार्ग में आता है। इसलिए दक्षिण-पूर्व एशिया के देश इस मार्ग पर यातायात को सुचारू रखने के लिए चीन के साथ समझौता करना चाहते हैं। लेकिन चीन फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं है। शिखर सम्मेलन में जयशंकर ने गाजा पट्टी में तनाव कम करने और संयम बरतने की आवश्यकता भी जताई।
बीजेपी संगठन की सियासी लड़ाई सरकार पर आई! UP में अब सहयोगी भी कर रहे चढ़ाई
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.