India News (इंडिया न्यूज),Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ड्रग्स का सेवन करते हैं। यहां तक कि मस्क के कारोबार से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी और बोर्ड सदस्य भी मस्क के नशीली दवाओं के सेवन से काफी परेशान हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि पिछले साल ऐसी खबरें आई थीं कि मस्क डिप्रेशन के इलाज के लिए केटामाइन जैसी साइकेडेलिक दवाओं का इस्तेमाल करते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में टेस्ला और स्पेसएक्स के कई बोर्ड मेंबर्स ने मस्क के ड्रग्स के इस्तेमाल पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि इनके इस्तेमाल से मस्क की सेहत और उनके बिजनेस साम्राज्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मस्क ने स्पेसएक्स इवेंट में ड्रग्स भी लिया था। उनकी कंपनी से जुड़े एक सूत्र ने इस बात का खुलासा किया है। रिपोर्ट में अज्ञात लोगों के हवाले से कहा गया है कि एलन मस्क लगातार ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। वह केटामाइन का उपयोग करता है।
मस्क खुद दावा करते हैं कि उनके पास साइकेडेलिक जैसी दवा केटामाइन का नुस्खा है और उन्होंने पहले भी सार्वजनिक रूप से मारिजुआना का इस्तेमाल किया है। मस्क को 2021 में मियामी पार्टी में केटामाइन का उपयोग करते हुए पाया गया था।
इसके अलावा, एलोन मस्क और उनके भाई किम्बल मस्क को 2021 में मियामी में एक आर्ट बेसल हाउस पार्टी में केटामाइन का उपयोग करते हुए पाया गया था। इतना ही नहीं, मस्क के साथ टेस्ला के पूर्व बोर्ड सदस्य और वर्तमान में स्पेसएक्स बोर्ड के सदस्य स्टीव जुर्वेटसन भी इस उपयोग में शामिल थे। अवैध दवाओं का।
कहा जाता है कि केटामाइन का उपयोग 1960 के दशक में शुरू हुआ था। पहले इसका उपयोग जानवरों के लिए एनेस्थीसिया के रूप में किया जाता था। केटामाइन का प्रयोग सबसे पहले बेल्जियम में किया गया था। एफडीए ने इसे 1970 में लोगों के लिए एनेस्थेटिक के रूप में मंजूरी दे दी।
इसका प्रयोग वियतनाम युद्ध में भी किया गया था। तब इसका उपयोग युद्ध में घायल सैनिकों के इलाज में किया जाता था। हालांकि, बाद में इस दवा का इस्तेमाल डिप्रेशन के लिए भी किया जाने लगा। केटामाइन बेहोशी का कारण बनता है, जिससे सर्जन बिना किसी असुविधा और दर्द के सर्जरी कर सकते हैं। इस रिपोर्ट ने अब यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या एलन मस्क डिप्रेशन से पीड़ित हैं?
बता दें कि कई बार लोग इसका इस्तेमाल नशे के लिए भी करते हैं। लोग इसका प्रयोग इंजेक्शन, पेय पदार्थ, पाउडर या धूम्रपान के द्वारा करते हैं। इसके कई साइड इफेक्ट भी होते हैं। इसके अधिक उपयोग से बेहोशी, भूलने की बीमारी, दृष्टि की हानि, सुनने की हानि, अवसाद, मांसपेशियों में अकड़न हो सकती है। साथ ही धीमी गति से सांस लेने जैसी समस्या भी हो सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क को सितंबर 2018 में सार्वजनिक रूप से मारिजुआना का उपयोग करते देखा गया था। इसके बाद स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्प के सीईओ के रूप में उनकी सुरक्षा मंजूरी की भी समीक्षा करनी पड़ी।
मीडिया रिपोर्ट में किए गए दावों को लेकर एलन मस्क ने एक्स (ट्विटर) पर सफाई दी है। उन्होंने लिखा- रोगन के साथ उस एक कश के बाद, मैं नासा के अनुरोध पर 3 साल के लिए यादृच्छिक दवा परीक्षण से गुजरने के लिए सहमत हो गया। इस दौरान किसी नशीली दवा या शराब के सेवन का कोई सबूत नहीं मिला।
यह भी पढ़ेंः-
Cow Meat Smuggling In Greater Noida: फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मांस को नष्ट…
India News (इंडिया न्यूज), Bageshwar Dham Padayaatra: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम…
Shri Krishna's Word To Arjuna: श्रीकृष्ण ने कलियुग में होने वाले परिवर्तनों को विस्तार से बताया।
इरफान सोलंकी इस वक्त जेल में हैं, उनकी जगह सपा ने उनकी पत्नी को सीसामऊ…
Modi Putin Viral Video: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal Jama Masjid News: संभल जिले की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण…