संबंधित खबरें
दुनिया के सबसे ताकतवर मुस्लिम देश में मची तबाही, मंजर देख कांप जाएगा रूह, कुछ ही समय में लग गई लाशों की ढेर
अमेरिका से हिन्दुस्तान लाए जाएंगे 18,000 भारतीय नागरिक,पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश
अमेरिका इस फैसले पर पुनर्विचार करेगा…, अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन से बाहर करने फैसले पर WHO का बयान आया सामने
ये है अमेरिका की सबसे पावरफुल मिसाइल, एक बटन में तबाह हो जाएगी इतनी दुनिया, पहली झलक से कांप चुकी है दुनिया
भारतीय मूल के इस पावरफुल शख्स का इस्तेमाल कर ट्रंप बन गए राष्ट्रपति…फिर दिया धोखा? खुलासे के बाद मचा हंगामा
भारत में आतंकवाद फैलाने वाले को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कैसे मिल गई एंट्री? कार्यक्रम में ही करने लगा भारत विरोधी काम, देख खौल जाएगा खून
India News (इंडिया न्यूज), Boss Employee Chat : मान लीजिए की आप ऑफिस जा रहे हैं और अचानक आपका एक्सीडेंट हो जाता है। आप अपने बॉस को इस स्थिति के बारे में बताते हैं, उम्मीद करते हैं कि वो आपकी बात समझेंगे या आपकी चिंता करेंगे। इसके बजाय, उनका पहला जवाब यह पूछना होता है कि आप ऑफिस कब पहुंच पाएंगे। सुनने में खराब लगता है। लेकिन असल में एक कर्मचारी के साथ ऐसा हुआ है। उस शख्स ने बॉस को अपनी क्षतिग्रस्त कार की तस्वीर भेजी, जिसके बाद, बॉस की तरफ से कहां गया कि यह देरी के लिए पर्याप्त बहाना नहीं है, साथ ही कहा गया कि केवल परिवार में किसी की मृत्यु होने पर ही देरी स्वीकार्य की जाएगी।
शख्स ने अपने साथ हुई इस घटना का स्क्रीनशॉट माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। पोस्ट में लिखा गया है कि “अगर आपका मैनेजर ऐसा कहे तो आप क्या जवाब देंगे?” पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि कर्मचारी ने अपने बॉस को अपनी क्षतिग्रस्त कार की तस्वीर भेजी है। जिसके जवाब में, बॉस ने रिप्लाई देते हुए लिखा कि, “मुझे बताते रहो कि तुम किस समय यहां पहुंचने की उम्मीद कर रहे हो।”
what would y’all respond with if your manager says this? pic.twitter.com/bZznlPZrLT
— kira 👾 (@kirawontmiss) October 22, 2024
वहीं दुसरे मैसेज में बॉस ने लिखा कि , “यह समझ में आता है कि तुम क्यों देरी से आओगे, लेकिन परिवार में किसी की मृत्यु के अलावा कोई भी ऐसी चीज़ जो तुम्हें कार्यस्थल पर आने से रोकती है, किसी भी कंपनी में अनुचित है।”
कर्मचारी द्वारा पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट पर अब कई यूजर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘इस तरह के प्रबंधक मुझे डराते हैं, जैसे कि क्या आपका जीवन इतना दुखी है?’। तो वहीं दुसरे यूजर ने लिखा कि ‘मेरे बॉस ने मुझे काम के ऑफिस टाइम में घर वापस जाने दिया ताकि हम एक बिल्ली को गोद ले सकें जो हमें मिली थी।’ ऐसे कई सारे कमेंट उस पोस्ट पर किए जा रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.