संबंधित खबरें
जेल में बंद इमरान खान ने कर दिया खेला, हिल गई पाकिस्तान सरकार, शाहबाज शरीफ ने…
क्रिसमस से पहले ब्राजील में मची तबाही, मंजर देख कांप जाएंगी रूहें, कई लोगों की मौत
'यह यात्रा ऐतिहासिक थी…' जानें PM Modi के कुवैत यात्रा कैसे रही खास
रूस ने चलाया ऐसा ब्रह्मास्त्र, धुआं-धुआं हो गया यूक्रेनी सेना का तेंदुआ टैंक, वीडियो देख थर-थर कांपने लगे जेलेंस्की
सीरिया में विद्रोही संगठन करेंगे ये काम, ऐलान के बाद पुरी दुनिया में मचा हंगामा…इजरायल के भी उड़े होश
अब रामायण और महाभारत पढ़ेंगे मुसलमान ? PM Modi ने कुवैत पहुंच ऐसा क्या किया सदमे में आया पाकिस्तान…गाने लगा भारतीय पीएम की गुणगान
Pakistan Air Force: भारतीय वायुसेना (IAF) ने 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था। पाक को भारत ने उस कोशिश का जवाब दिया था, जिसमें भारत की सीमा पर उसने पाकिस्तान एयरफोर्स के जेट्स भेजे थे। इन जेट्स का मकसद भारत के मिलिट्री बेसेज और डिपो को निशाना बनाना था। भारतीय वायुसेना यानी IAF ने पाक को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था।
विंग कमांडर अभिनंदन ने पाक के एक एफ-16 को मिग-21 से ढेर कर दिया। इस दौरान ग्रुप कैप्टन अभिनंदन का जेट क्रैश हो गया था और वह पाकिस्तान की सीमा में जा गिरे थे। जिसके बाद हमले की डर से पाक ने अभिनंदन को रिहा कर दिया था। पूरी दुनिया में मुल्क की खूब बेइज्जती हुई थी। अयाज सादिक सांसद ने पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में मुल्क की पोल खोली थी। उन्होंने बताया था कि 27 फरवरी को जब अभिनंदन को बंदी बनाया गया तो देश में माहौल कैसा था।
सादिक ने बताया था कि देश की तत्कालीन इमरान सरकार ने अभिनंदन को अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते छोड़ा था। इस समय जो सांसद अयाज सादिक का वीडियो वायरल हो रहा है। वह वीडियो अक्टूबर 2020 का है। उन्होंने बताया था, “आप क्या बात करते हैं शाह महमूद कुरैशी उस मीटिंग में थे, जिसमें पीएम ने आने से इनकार कर दिया था। इसके बाद आर्मी चीफ मीटिंग में आए। पैर कांप रहे थे, पसीने माथे पर और हमसे विदेश मंत्री शाह महमूद ने कहा कि खुदा का वास्ता इसको वापस जाने दें क्योंकि नौ बजे हिन्दुस्तान, पाकिस्तान पर हमला करने वाला है।”
𝗗𝗲𝗮𝗿 @OfficialDGISPR & #ImranKhan
When @IAF_MCC crossed LOC during #BalakotAirStrike, it was a failure of your:
– Chinese RADARS
– @PAFFalconsPK Response time
– Overhyped F-16
– Morality (Not recognizing #DusraBanda)
– Guts (When legs shivered)
– Character (Faking Victory) pic.twitter.com/LxBWGSiJmO— Nepal Correspondence (@NepCorres) February 27, 2023
पाकिस्तान ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के अगले दिन यानी कि 27 फरवरी 2019 को भारत को जवाब देने के लिए ‘ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट’ लॉन्च किया था। पाकिस्तान एयरफोर्स (PAF) के एफ-16 फाइटर जेट्स ‘ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट’ के तहत जम्मू-कश्मीर की सीमा में दाखिल हो गए थे। अभिनंदन ने इनमें से एक जेट को ढेर कर दिया था।
बता दें कि अयाज सादिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज यानी कि PMLN के सांसद हैं। सादिक ने कहा था कि पाकिस्तान की सरकार ने भारत की ओर से मिसाइल हमले के डर से ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को रिहा करने का फैसला किया था। सांसद ने कहा इमरान सरकार ने इस पूरे मामले को जिस तरह से हैंडल किया था। वह वाकई में निराशाजनक था। अभिनंदन को 56 घंटे के बाद रिहा किया गया। साथ ही पाकिस्तान की असलियत भी दुनिया के सामने आ गई। उस समय अभिनंदन को रिहा करने पर पाक ने पीठ ठोंकी थी। लेकिन अब मुल्क की असलियत सबके सामने आ गई है। पाकिस्तानी सेना के मुखिया उस वक्त जनरल कमर जावेद बाजवा थे।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इसके बाद भी पाकिस्तान एयरफोर्स (PAF) की पीठ ठोंक रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर अपनी सेना तो ताकतवर बताया है। शरीफ ने ट्वीट कर लिखा, “आज हम समृद्धशाली पीएएफ को याद करते हैं जिसने एक झूठे पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के एयर स्पेस का उल्लंघन करने वाले भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया था। हमारा मकसद सबके साथ शांति कायम करना है, हमारे देश की रक्षा करना नैतिक कर्तव्य है।”
Also Read: सिसोदिया की गिरफ्तारी पार्टी के लिए बड़ा झटका, ऐसे ही नहीं कहे जाते केजरीवाल का दाहिना हाथ!
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.