संबंधित खबरें
South Korea Crisis: देश में मार्शल लॉ के बाद हुए उथल-पुथल के बीच रक्षा मंत्री योंग ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया स्वीकार, अब आगे होगा क्या?
हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रो पड़ीं शेख हसीना? Yunus को ठहराया जिम्मेदार, अल्पसंख्यकों के दर्द को किया बयां
‘मुझे शर्म आती है कि मोदी जैसा कमजोर…’, 20 साल बाद जैश आतंकी मसूद अजहर ने PM Modi के खिलाफ उगला जहर, नेतन्याहू को बताया चूहा
PM Modi के दोस्त ट्रंप ने 'भारत के दुश्मन' से बदला, कर दी ट्रूडो से गंदी बेइज्जती, सबके सामने ऐसे निकाली अकड़
इस इस्लामिक देश के मुसलमानों पर सवार हुआ 'हैवान', शुरू हुई ऐसी तबाही…मजा लूट रहे दुनिया के ताकतवर देश
दक्षिण कोरिया में पिछले 6 घंटे में क्या-क्या हुआ, मार्शल लॉ लगाने के बाद आखिर क्यों पीछे हटे राष्ट्रपति योल?
India News (इंडिया न्यूज), Chinmoy Krishna Das Arrest Issue: इस्कॉन के पूर्व सदस्य भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को बांग्लादेश की जेल में एक महीना गुजारना पड़ेगा। कथित देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार चिन्मय कृष्ण दास की जमानत के लिए कोई वकील आगे नहीं आ रहा है। इस्लामी कट्टरपंथियों की धमकियों के कारण कोई भी वकील उनका केस लड़ने को तैयार नहीं है। चिन्मय कृष्ण दास का केस लड़ने के लिए राजी हुए पिछले वकील पर कट्टरपंथियों ने हमला किया था, वे आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
इस्कॉन इंडिया ने सोमवार को बताया कि, चिन्मय कृष्ण दास का केस लड़ने वाले वकील रामेन रॉय पर इस्लामी कट्टरपंथियों ने जानलेवा हमला किया। उनके घर में तोड़फोड़ की गई। रॉय अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। कट्टरपंथी लगातार हमला करके और धमकी देकर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की आवाज दबाने में लगे हुए हैं। अब उनकी जमानत के लिए कोई वकील आगे नहीं आ रहा है। हर तरफ डर और दहशत का माहौल है।
“If anyone dares to appear for Chinmoy Das Prabhu, he/she will be thrashed in this same court building” – Muslim lawyers in Bangladesh
Forget illiterate IsIamists, even lawyers to Bangladeshi forces, they all carry the same hatred for Hindus… pic.twitter.com/nmYrOQZJlK
— Mr Sinha (@MrSinha_) December 3, 2024
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, चिन्मय कृष्ण दास मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए। लेकिन उनके पूर्व वकील रॉय पर हमले और अन्य वकीलों को दी गई धमकियों के बाद कोई भी वकील उनका बचाव करने के लिए आगे नहीं आया। चिन्मय कृष्ण दास को चटगांव कोर्ट में वकील नहीं मिलने के बाद उन्हें एक और महीने तक जेल में रहना पड़ेगा। रॉय पर हमले के बाद कट्टरपंथी लगातार धमकी दे रहे हैं कि जो भी चिन्मय कृष्ण दास का बचाव करने के लिए आगे आएगा, उसे सरेआम पीटा जाएगा। बताया जा रहा है कि चटगांव बार एसोसिएशन का हिस्सा रहे मुस्लिम वकील लगातार अपने हिंदू साथियों को डरा रहे हैं और धमका रहे हैं।
चटगांव के एक साधु ने बताया कि, कुछ वकीलों के चैंबर में तोड़फोड़ की गई और हिंदू वकीलों को धमकाया गया। चिन्मय कृष्ण दास को 25 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। चिन्मय कृष्ण दास को 25 नवंबर को ढाका पुलिस की जासूसी शाखा ने देशद्रोह के एक मामले में ढाका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था। दास की गिरफ्तारी के बाद, 26 नवंबर को चटगांव मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। दास से जेल में मिलने गए दो अन्य भिक्षुओं को भी 29 नवंबर को सलाखों के पीछे डाल दिया गया था। मंगलवार, 3 दिसंबर को चटगांव की एक अदालत ने चिन्मय दास की सुनवाई की अगली तारीख 2 जनवरी, 2025 तय की है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.