इंडिया न्यूज, टोक्यो:
(Japan’s New PM Fumio Kishida) जापान में फूमियो किशिदा नये प्रधानमंत्री होंगे। सत्तारूढ़ पार्टी एलडीपी ने बुधवार को इस बात का ऐलान किया है। दरअसल, पूर्व विदेश मंत्री फूमिओ किशिदा ने हाल ही में सत्तारूढ़ पार्टी के नेता पद का चुनाव जीता है। अब वे पार्टी के निवर्तमान नेता एवं प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा का स्थान लेंगे।
किशिदा ने पार्टी के नेता पद के मुकाबले में टीकाकरण मंत्री तारो कोनो को हराया। पहले चरण में उन्होंने दो महिला उम्मीदवारों सना तकाइची और सेइको नोडा को पराजित किया था। बता दें कि आज ही सत्तारूढ़ पार्टी के नए नेता के लिए वोटिंग हुई है।
बता दें कि जापान का अगला प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल चार उम्मीदवारों में से दो महिलाएं भी थीं। साने ताकाइची और सेको नोडा पिछले 13 साल में देश की पहली महिलाएं हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री पद के चुनाव में सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के नेतृत्व के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। वहीं प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा पिछले साल सितंबर में में प्रधानमंत्री बने थे और अब ठीक एक साल बाद ही उन्हें अपना पद छोड़ना होगा।
Japan’s New PM Fumio Kishida
64 वर्षीय फूमियो किशिदा को नरम-उदारवादी राजनेता के रूप में जाना जाता है। इससे पहले वे जापान के विदेश मंत्री रहे हैं। किशिदा काफी समय से प्रधानमंत्री पद का दावेदार थे। उन्होंने एलडीपी के नीति प्रमुख के रूप में कई अहम कार्य किए हैं।