India News (इंडिया न्यूज़),Germany Hamburg Airport Firing: जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर एक हथियारबंद शख्स ने जमकर हंगामा मचाया है। एयरपोर्ट पर उसने एक दो बार गोलीबारी कर दी जिससे वहां भगदड़ मच गई। इस घटना के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी उड़ानों की आवाजाही रद्द कर दी है। पुलिस के अनुसार, शनिवार देर शाम हथियारबंद शख्स एयरपोर्ट के मैदान में बैरियर को कार के जरिए पार कर घुस गया। उसने अपने हथियार से हवा में एक दो बार फारिंग की। इसके बाद पूरे एयरपोर्ट पर भगदड़ की स्थिति बन गई। यात्री अपना सामान लेकर इधर-उधर भागने लगे। हालात अनियंत्रित होते देख पुलिस बलों ने एयरपोर्ट घेर फायरिंग करने वाले शख्स की तलाशी लेनी शूरू कर दी। इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सभी विमानों की आवाजाही को कैंसिल कर दिया।
फायरिंग की घटना के बाद पुलिस का कहना है कि इस वारदात में फिलहाल कोई घायल नहीं हुआ है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल टेकऑफ और लैंडिंग पर रोक लगाई गई है। चश्मदीदों का कहना है कि फायरिंग के बाद उस शख्स ने जलती हुई दो बोतलें अपनी कार से बाहर फेंकीं थीं। इस घटना के बाद पुलिस स्पोक्सपर्सन ने कहा कि कार में एक बच्चा भी था। पुलिस ने आशंका जताई है कि कार में मौजूद बच्चा आरोपी ने बंधक बनाया हो। एयरपोर्ट के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि इस घटना की वजह से 27 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं।
बताते चलें, जर्मनी फेडरल पुलिस प्रवक्ता थॉमस गेरबर्ट ने जानकारी दी कि 35 वर्षीय हमलावर की पत्नी ने उन्हें जानकारी दी थी कि उसके पति ने उसके 4 साल के बच्चे को किडनैप कर लिया है। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई, जिसके बाद पता चला कि एयरपोर्ट के अंदर हमला करने वाला व्यक्ति वही है। जिसकी महिला बात कर रही थी, क्योंकि कार के अंदर 4 साल का बच्चा भी मौजूद था।
यह भी पढ़ेंः-
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Deputy CMs attacked Akhilesh: संभल में सर्वे को लेकर हुई हिंसा के…