Hindi News / International / Gold Became The Enemy Of Life 100 People Died Of Hunger And Thirst In South Africa You Will Be Horrified After Watching The Video

सोना बन गया जान का दुश्मन, दक्षिण अफ्रीका में भूख और प्यास से 100 लोगों की हुई मौत, Video देख सहम जाएगा कलेजा

MACUA ने दावा किया है कि अभी तक उत्तर पश्चिमी प्रांत की इस खदान में कम से कम 100 खनिकों की मौत हुई है।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), 100 Worker Died In Gold Mine : दक्षिण अफ्रीका में अवैध रूप से चल रही सोने की खदान में करीब 100 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। खनिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूह, माइनिंग अफेक्टेड कम्युनिटीज यूनाइटेड इन एक्शन ग्रुप (MACUA) ने इस बात का दावा किया है। MACUA के मुताबिक इन सभी की मौत भूख और प्यास की वजह से हुई है। ये सभी मजदूर महीनों से वहां फंसे थे। MACUA के प्रवक्ता सबेलो मंगुनी ने बताया है कि खदान में अभी भी 500 से अधिक मजदूर फंसे हुए हैं। मंगुनी के मुताबिक इन मौतों का खुलासा शुक्रवार (10 जनवरी) को अंदर फंसे मजदूरों मजदूरों की तरफ से भेजे गए एक वीडियो से हुआ है।

सबेलो मंगुनी के मुताबिक इनमें सैकड़ों की संख्या में लोग भूख-प्यास से तड़प रहे थे, जिनमे से कई लोगों की मौत हो चुकी थी। असल में दक्षिण अफ्रीका के कई हिस्सों में अवैध खनन आम है, जहां कंपनियों द्वारा बंद की गई खदानों में अनौपचारिक खनिक अवैध रूप से प्रवेश कर शेष भंडार खोजने की कोशिश करते हैं।

Video : अमेरिका में नहीं थम रहे विमान हादसे,  मिनेसोटा में घर पर गिरा छोटा प्लेन, सभी के मारे जाने की आक्षंका

Gold Mine Viral Video

शख्स ने सिक्का उछाला और कर दिया लड़की का काम तमाम, फिर डेड बॉडी के साथ किया ये घिनौना काम, पूरा मामला जान दहल जाएगा कलेजा

अब तक 100 मजदूरों की मौत

MACUA ने दावा किया है कि अभी तक उत्तर पश्चिमी प्रांत की इस खदान में कम से कम 100 खनिकों की मौत हुई है। मौत के पीछे का कारण भूख और पानी की कमी को बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार (10 जनवरी) से अब तक 18 शवों को खदान से निकाला जा चुका है। वहीं 26 जीवित लोगों को भी बचाया गया है। खबर ये भी है कि स्टिलफोंटेन के पास स्थित बफ़ेल्सफोंटेन गोल्ड माइन में पुलिस और खनिकों के बीच नवंबर से ही संघर्ष जारी है, जब अधिकारियों ने खनिकों को बाहर निकालने और खदान को सील करने का प्रयास किया था।

बचाव अभियान जारी

खदान में फंसे मजदूरों को लेकर पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर सेबाटा मोकगवाबोन ने बताया है कि अभी भी पुष्टि कर रही है कि कितने शव बरामद किए गए हैं। सोमवार से एक नया बचाव अभियान शुरू हुआ है, और उम्मीद है कि सभी खनिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।

ट्रंप और ओबामा की सीक्रेट बातें हुई लीक! जाने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने नए प्रेसिडेंट से ऐसा क्या कहा, जिससे इंटरनेट पर मच गया तहलका ?

Tags:

Gold Mine Viral Video
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue