होम / विदेश / खत्म होने वाला है मीडिल ईस्ट में खून-खराबा! Netanyahu के सामने हमास ने टेके घुटने, इजरायली बंधकों को लेकर उठाया ये चौकाने वाला कदम

खत्म होने वाला है मीडिल ईस्ट में खून-खराबा! Netanyahu के सामने हमास ने टेके घुटने, इजरायली बंधकों को लेकर उठाया ये चौकाने वाला कदम

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : January 6, 2025, 11:28 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

खत्म होने वाला है मीडिल ईस्ट में खून-खराबा! Netanyahu के सामने हमास ने टेके घुटने, इजरायली बंधकों को लेकर उठाया ये चौकाने वाला कदम

Israel-Hamas Conflict

India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas Conflict : साल 2025 की शुरूआत में इजरायल-हमास युद्ध को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। असल में खबरों के मुताबिक फिलिस्तीनी आतंकी समूह कैदी एक्सचेंज डील के पहले चरण में 34 इजरायली बंधकों को रिहा करने को तैयार है। एएफपी को एक सीनियर अधिकारी की तरफ से दी गई जानकारी के बाद इस बात का खुलासा हुआ है। सीनियर अधिकारी के मुताबिक इस सौदे के तहत हमास ने इजरायल की ओर से पेश की गई सूची देखी है जिनमें से 34 कैदियों को रिहा करने पर सहमति बनी है।

लेकिन वहीं दूसरी तरफ इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से कहा गया कि हमास ने अभी तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की लिस्ट नहीं सौंपी है।

34 बंधकों को छोड़ेगा हमास!

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक हमास के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि शुरुआती अदला-बदली में 34 बंधकों को छोड़ा जाएगा जिनमें गाजा में रखी गईं महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और बीमार बंदी शामिल हैं। हमास अधिकारी की तरफ से बताया है कि हमास को यह तय करने के लिए समय चाहिए कि वे जीवित हैं या नहीं। अधिकारी ने आगे बताया कि हमास को जीवित बंधकों के साथ बातचीत करने और मृतकों की पहचान करने में एक हफ्ते का समय लगेगा। इसके लिए शांति भरे माहौल की जरूरत होगी, जिसका ध्यान इजरायली सेना को रखना होगा।

अमेरिका में भारी तबाही मचाने वाला है Winter Storm, मौत के मुंह पर खड़े हैं करोड़ों लोग, हाई अलर्ट पर सुपरपावर

हमास ने 251 लोगों को बनाया था बंधक

हमास की तरफ से 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल के अंदर किए गए हमले में हमास के लड़ाकों ने 251 लोगों को बंधक बना लिया था। इजरायल के अनुसार 251 लोगों में से 6 को गाजा में रखा गया है, जबकि 34 बंधक पहले ही मारे जा चुके हैं। वहीं इजरायली सेना ने पिछले 72 घंटों में गाजा पट्टी में 94 हवाई हमलों और गोलीबारी में 184 लोग मारे गए हैं। हमास की ओर से संचालित गाजा मीडिया कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक निहत्थे नागरिकों और आवासीय क्षेत्रों विशेषकर गाजा शहर को निशाना बनाते हुए वृद्धि को खतरनाक और क्रूर बताया गया। इजरायली हमलों के बाद कई पीड़ित या तो मारे गए या घायल हुए, मलबे में फंसे रहे, क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे के कारण उनकी अस्पतालों तक पहुंच में बाधा उत्पन्न हुई।

भारत से दुश्मनी मोल लेकर खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार गए Trudeau, उनकी पार्टी के सांसदों ने ही कर दिया बगावत, आज करेंगे इस्तीफे का ऐलान!

Tags:

israel hamas conflict

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT