ADVERTISEMENT
होम / विदेश / इधर इजरायल-इरान जंग में फंसा रहा अमेरिका..उधर पुतिन ने यूक्रेन में कर दिया खेल, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हंगामा 

इधर इजरायल-इरान जंग में फंसा रहा अमेरिका..उधर पुतिन ने यूक्रेन में कर दिया खेल, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हंगामा 

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : October 3, 2024, 7:12 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

इधर इजरायल-इरान जंग में फंसा रहा अमेरिका..उधर पुतिन ने यूक्रेन में कर दिया खेल, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हंगामा 

Ukraine Russia war:

India News (इंडिया न्यूज),Ukraine-Russia war:रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी समर्थकों ने यूक्रेन के खार्किव पर ‘फादर ऑफ ऑल बॉम्ब्स’ गिराने का दावा किया है। दरअसल, यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु बम है, इससे 44 टन टीएनटी के बराबर विस्फोट हो सकता है। ‘फादर ऑफ ऑल बॉम्ब्स’ के इस्तेमाल का दावा सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो के आधार पर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक रिहायशी इलाके में बहुत बड़ा विस्फोट होता हुआ दिखाई दे रहा है। विस्फोट के बाद आग का गोला दिखाई देता है और फिर धुएं का गुबार फैल जाता है। हालांकि, यूक्रेन या रूस की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

 टेलीग्राम चैनलों के जरिए दावा

रूस समर्थकों ने सोशल मीडिया और टेलीग्राम चैनलों के जरिए दावा किया है कि रूस ने ढाई साल के युद्ध के बाद पहली बार ‘फादर ऑफ ऑल बॉम्ब्स’ का इस्तेमाल किया है। हालांकि, इस दावे को लेकर विशेषज्ञों की राय बंटी हुई है, रूसी सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह ODAB-9000 वैक्यूम बम हो सकता है, जिसे सभी बमों का जनक भी कहा जाता है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि यह विस्फोट थर्मोबैरिक बम, ODAB-1500 के इस्तेमाल जैसा लग रहा है।

वीडियो को लेकर हुआ हंगामा

क्या कहते हैं विशेषज्ञ ?

दरअसल, कुछ विशेषज्ञों का मानना ​​है कि पुतिन खाली इलाके में इतना शक्तिशाली और महंगा बम इस्तेमाल नहीं करेंगे। माना जा रहा है कि यह विस्फोट FAB-3000 या FAB-1500 जैसे बमों के इस्तेमाल की वजह से हो सकता है। इसके अलावा, विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि ‘सभी बमों के जनक’ को गिराने के लिए विशेष जेट का इस्तेमाल किया जाता है, इसे किसी इलाके पर गिराने के लिए विमान को बहुत नीचे उड़ना पड़ता है, ऐसे में वीडियो में वह विमान दिखाई देना चाहिए था। लेकिन अगर ऐसा कुछ नहीं हुआ तो ऐसे दावे बेमानी हैं।

रूस-यूक्रेन युद्ध 32 महीने से चल रहा है रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष फरवरी 2022 से चल रहा है, ढाई साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन संघर्ष विराम की कोशिशें नाकाम रही हैं। इसी बीच 6 अगस्त को यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क में भी घुसपैठ की और उसके कई गांवों पर कब्जा कर लिया। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह पहला मौका है जब किसी देश ने रूसी जमीन पर कब्जा किया है। यूक्रेन के इस दुस्साहस से पुतिन बेहद नाराज हुए और उन्होंने इसका मुंहतोड़ जवाब देने की बात भी कही।

इजरायल के मिसाइल ने नहीं शराब ने ली इरान में कई लोगों की जान, पूरे देश में मचा हड़कंप ; क्या इसके पीछे भी है दुश्मन देश का हाथ ?

Tags:

India newskharkivrussia ukraine warUkraine Russia WarVladimir Putinzelenskyइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT