संबंधित खबरें
सऊदी अरब की फटकार के बाद नींद से जागा पाकिस्तान, भिखारियों की वजह से इंटरनेशनल बेइज्जती होने पर मुंह छिपाते फिर रहे PM Shehbaz
तबाही के कगार पर खड़ा है ये देश, अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरों के साथ सो रहीं महिलाएं, पूरा मामला जान कांप उठेंगी रूहें
असद और उनके पिता की करतूतों की तस्वीर आई सामने, देखकर शर्म से झुक जाएगा माथा
चीन ने इन नियमों में किए बड़े बदलाव, 54 देशों पर होगा इसका प्रभाव
अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के दूतावास में कैसे मची तबाही? मंजर देख कांप गए लोग, वायरल हो रहा है वीडियो
पैगंबर मोहम्मद के वंशजों की ताकत बने नेतन्याहू? मुस्लिम देश की तबाही का प्लान हुआ लीक, भारत का ये दोस्त बना मसीहा
India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hezbollah War : अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहे संघर्ष में, हिजबुल्लाह ने लेबनान सीमा से लगभग 120 किलोमीटर दूर स्थित तेल अवीव में तेल हैम सैन्य अड्डे को निशाना बनाने का दावा किया है। हिजबुल्लाह ने एडवांस मिसाइलों का उपयोग करते हुए इजरायली सेना के खुफिया विभाग को निशाना बनाने का दावा किया है। समूह ने कहा कि उसने लेबनान सीमा के पास किरयात शमोना बस्ती और अन्य समुदायों पर रॉकेट दागे। इजरायली सेना ने अभी तक हिजबुल्लाह के दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। अल जजीरा के अनुसार, हिजबुल्लाह ने हाल के दिनों में इजरायली सेना पर 30 से अधिक बार हमला किया है।
इससे पहले, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बालबेक-हर्मेल प्रांत में बालबेक शहर के आसपास के नागरिक सुरक्षा केंद्र को निशाना बनाकर इजरायली हवाई हमला किया गया था। इसने कहा कि हमला तब हुआ जब 20 सदस्य अंदर थे। अल जजीरा के अनुसार, बालबेक-हर्मेल के गवर्नर ने एक्स पर पोस्ट किया कि घटनास्थल से 12 शव बरामद किए गए हैं, लेकिन मलबे को हटाने की प्रक्रिया जारी है।
इजरायली हवाई हमलों में पिछले सप्ताह लगभग 200 हिजबुल्लाह आतंकवादी मारे गए और 140 रॉकेट लांचर नष्ट हो गए, इजरायल रक्षा बलों ने गुरुवार सुबह खुलासा किया। आईडीएफ ने कहा कि लांचर इजरायली होम फ्रंट और दक्षिणी लेबनान में काम कर रहे सैनिकों के लिए खतरा थे। जिस हिसाब से इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष बढ़ता चला जा रहा है। उसको देखते हुए आसार लगए जा रहे हैं कि आने वाले समय में मीडिल ईस्ट में ये संघर्ष एक जंग में बदल जाएगा, जिसका असर पूरे विश्व में देखने को मिलेगा, भारत और अमेरिका भी इससे बच नहीं सकेंगे। इसके अलावा ट्रंप के आने के बाद इस संघर्ष के खत्म होने के आसार लगाए जा रहे थे, लेकिन फिलहाल ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.