होम / विदेश / हिजबुल्लाह ने दिखाया अपना दम! इजरायल के अंदर बरसाए आग के गोले, Netanyahu की हुई सिट्टी पिट्टी गुल

हिजबुल्लाह ने दिखाया अपना दम! इजरायल के अंदर बरसाए आग के गोले, Netanyahu की हुई सिट्टी पिट्टी गुल

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : November 15, 2024, 2:49 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

हिजबुल्लाह ने दिखाया अपना दम! इजरायल के अंदर बरसाए आग के गोले, Netanyahu की हुई सिट्टी पिट्टी गुल

Israel-Hezbollah War : इजराइल-हिजबुल्लाह युद्ध

India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hezbollah War : अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहे संघर्ष में, हिजबुल्लाह ने लेबनान सीमा से लगभग 120 किलोमीटर दूर स्थित तेल अवीव में तेल हैम सैन्य अड्डे को निशाना बनाने का दावा किया है। हिजबुल्लाह ने एडवांस मिसाइलों का उपयोग करते हुए इजरायली सेना के खुफिया विभाग को निशाना बनाने का दावा किया है। समूह ने कहा कि उसने लेबनान सीमा के पास किरयात शमोना बस्ती और अन्य समुदायों पर रॉकेट दागे। इजरायली सेना ने अभी तक हिजबुल्लाह के दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। अल जजीरा के अनुसार, हिजबुल्लाह ने हाल के दिनों में इजरायली सेना पर 30 से अधिक बार हमला किया है।

इजरायली हमलें के बाद 12 शव बरामद

इससे पहले, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बालबेक-हर्मेल प्रांत में बालबेक शहर के आसपास के नागरिक सुरक्षा केंद्र को निशाना बनाकर इजरायली हवाई हमला किया गया था। इसने कहा कि हमला तब हुआ जब 20 सदस्य अंदर थे। अल जजीरा के अनुसार, बालबेक-हर्मेल के गवर्नर ने एक्स पर पोस्ट किया कि घटनास्थल से 12 शव बरामद किए गए हैं, लेकिन मलबे को हटाने की प्रक्रिया जारी है।

अचानक फिर सनक गया तानाशाह! रूस-यूक्रेन जंग के बीच क्यों बनवा रहा सुसाइड ड्रोन, जानिए किम जोंग के खतरनाक हथियार का राज?

‘200 हिजबुल्लाह लड़ाके मारे गए’

इजरायली हवाई हमलों में पिछले सप्ताह लगभग 200 हिजबुल्लाह आतंकवादी मारे गए और 140 रॉकेट लांचर नष्ट हो गए, इजरायल रक्षा बलों ने गुरुवार सुबह खुलासा किया। आईडीएफ ने कहा कि लांचर इजरायली होम फ्रंट और दक्षिणी लेबनान में काम कर रहे सैनिकों के लिए खतरा थे। जिस हिसाब से इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष बढ़ता चला जा रहा है। उसको देखते हुए आसार लगए जा रहे हैं कि आने वाले समय में मीडिल ईस्ट में ये संघर्ष एक जंग में बदल जाएगा, जिसका असर पूरे विश्व में देखने को मिलेगा, भारत और अमेरिका भी इससे बच नहीं सकेंगे। इसके अलावा ट्रंप के आने के बाद इस संघर्ष के खत्म होने के आसार लगाए जा रहे थे, लेकिन फिलहाल ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है।

खालिस्तान आतंकी अर्श डल्ला पर कनाडा सरकार क्यों मेहरबान? मगर भारत ने भी चली ऐसा दांव, सुनते ही ट्रूडो को लगेगा शॉक

Tags:

hezbollahIndia newsindianewsIsraelIsrael Defense ForcesIsrael-Hezbollah Warlatest india newsLebanonइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT