India News (इंडिया न्यूज), Thailand Student Bus Accidents Bangkok: थाईलैंड में एक बड़ा बस हादसा हुआ है, जिसमें 44 बच्चों को ले जा रही एक बस में अचानक आग लग गई। इस भीषण आग की वजह से करीब 25 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
दरअसल, थाईलैंड में यह हादसा स्थानीय समयानुसार करीब 12:30 बजे हुआ। बस में 6 शिक्षक भी सवार थे। पुलिस ने अब तक 16 छात्रों और 3 शिक्षकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। थाईलैंड के परिवहन मंत्री सूर्या जुआंगरुंगकिट ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Thailand Student Bus Accidents Bangkok
ताइवान को आंख दिखाने के लिए सौ बार सोचेगा ड्रैगन, इस शक्तिशाली देश के आने से उड़ी चीन की नींद
प्रधानमंत्री पटोंगटॉर्न शिनवात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकार चिकित्सा खर्च का वहन करेगी और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देगी। गृह मंत्री अनुतिन चरनविराकुल ने कहा कि अधिकारी अभी हताहतों की संख्या की पुष्टि नहीं कर सकते क्योंकि घटनास्थल पर जांच पूरी नहीं हुई है। हालांकि, बचे हुए लोगों की संख्या के आधार पर, 25 लोगों के मरने की आशंका है।
ताइवान को आंख दिखाने के लिए सौ बार सोचेगा ड्रैगन, इस शक्तिशाली देश के आने से उड़ी चीन की नींद