(Hospital Added Extra Charge) अमेरिका के अस्पताल में मैनेजमेंट की ओर से एक हैरान करने वाक्य सामने आया है। यहां के अस्पताल की मैनेजमेंट ने अपने मरीज के ईलाज में इसलिए एक्स्ट्रा चार्ज लगा दिया क्योंकि वह सर्जरी के दौरान चिल्ला रही थी। उसे दर्द हो रहा था और यह बात वहां के डाक्टर्स को अच्छी नहीं लगी। अब उस महिला ने सोशल मीडिया पर अस्पताल के बिल की फोटो शेयर की है, जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ है।
दरअसल अमेरिका में एक मिज नाम की महिला अपना तिल (मस्सा) निकलवाने के लिए अस्पताल पहुंची थी। सर्जरी के दौरान महिला से दर्द सहन न हो सका और वो रो पड़ी। इसको लेकर अस्पताल ने महिला पर अलग से चार्ज वसूल लिया। जब अस्पताल ने उसे बिल दिया तो उसमें अधिक चिल्लाने के लिए 11 डॉलर चार्ज किए गए थे।
Hospital Added Extra Charge
इस अप्रत्याशित अतिरिक्त शुल्क को देख महिला ने इसे ट्विटर पर शेयर करने का फैसला किया। महिला का ट्वीट इस कदर वायरल हुआ कि खबर लिखे जाने तक 107 लाख से अधिक लाइक, 9,000 रीट्वीट्स और कई प्रतिक्रियाएं मिल चुकी थीं। महिला द्वारा ट्विटर पर जो बिल शेयर किया गया, उसपर लोगों ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है। वहीं कई लोगों ने इसपर नाराजगी भी जताई है।
महिला से मुख्य रूप से सर्जरी के लिए $223 का शुल्क लिया गया था लेकिन अतिरिक्त 11 डॉलर देख सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए। कुछ ने इस बिल का मजाक भी उड़ाया।
Read Also : Tajmehal Drone ताजमहल के पास उड़ाया ड्रोन, तीन पर्यटक पकड़े
Connect With Us:- Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.