India News(इंडिया न्यूज),Houthi Missile Attack: अदन की खाड़ी में इन दिनों लगातार रूप हूतियों का दबदबा देखने को मिल रहा है। जहां खाड़ी में बुधवार को एक व्यापारिक जहाज पर हूतियों ने मिसाइल से हमला कर दिया। जिसमें तीन नाविकों की मौत हो गई। वहीं इस हमले में चार अन्य घायल भी हुए हैं। इस मामले में अमेरिका के अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी की बात करें तो, गाजा पर इस्राइल के आक्रमण के बाद से यह पहली बार है जब दुनिया के सबसे व्यस्त समुद्री मार्गों में से एक पर व्यापारिक जहाज पर हमले में कोई हताहत हुए हैं।
ये भी पढ़े:-Arvind Kejriwal: टीएमसी विधायक तापस रॉय के बीजेपी में शामिल होने पर केजरीवाल की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए अमेरिकी सेना की केंद्रीय कमान सेंटकॉम ने ‘एक्स’ पर लिखा कि, हूती आतंकवादियों की ओर से बुधवार को करीब साढ़े 11 बजे एक एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल बारबाडोस के झंडे और लाइबेरिया के स्वामित्व वाले जहाज की ओर दागी गई। मिसाइल जहाज पर गिरी। इससे बहुराष्ट्रीय चालक दल के तीन लोगों की मौत हुई। कम से चार लोगों के घायल होने की खबर है। जिसमें तीन की स्थिति गंभीर है। जहाज को क्षति पहुंची है। इसके साथ ही सेंटकॉम ने आगे कहा कि, चालक दल ने जहाज को छोड़ दिया और सहयोगी युद्धपोत जवाब दे रहे हैं व स्थिति का आकलन कर रहे हैं। पिछले दो दिन में हूतियों के द्वारा दागी गई यह दूसरी एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल है।
ये भी पढ़े:-NDA BJD Alliance: 15 साल बाद खत्म हुई खटास, बीजेडी एनडीए में लौटने को तैयार
मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में ब्रिटेन के दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर में कहा, तीन निर्दोष नाविकों की मौत हो गई है। यह हूतियों की ओर से दागई गई मिसाइलों का परिणाम है। उन्हें रोकना होगा। ब्रिटेन ने कहा, मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए हमारी गहरी संवेदना है। हूतियों के हमले से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। ईरान समर्थित संगठन पिछले साल नवंबर से वाणिज्यिक और सैन्य नौवहन को निशाना बना रहा है। हूतियों ने शुरू में कहा था कि वे गाजा में फलस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सिर्फ इस्राइल से जुड़े जहाजों को निशाना बनाएंगे।
ये भी पढ़े:-Maharashtra: तेंदुए को कमरे में घुसते देख 13 साल के बच्चे ने कर लिया बंद, जानें फिर क्या हुआ
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक…
Vastu & Astrology Shastra: किस रंग के कुत्ते को रोटी खिलाने से जीवन में आना…
India News (इंडिया न्यूज़)UP Government News: योगी सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना (CM…
Apple Employment Termination: दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी Apple में काम करने वाले 185 भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: जोधपुर शहर में दिनदहाड़े पुलिस चौकी के सामने चाकूबाजी की…
India News (इंडिया न्यूज़) Mahakumbh 2025: पूरी दुनिया का स्वागत करने के लिए तीर्थों के…