होम / Human Trafficking: 300 भारतीयों को लेकर फ्रांस से उड़ा विमान, रिपोर्ट में ये बातें आई सामने

Human Trafficking: 300 भारतीयों को लेकर फ्रांस से उड़ा विमान, रिपोर्ट में ये बातें आई सामने

Shubham Pathak • LAST UPDATED : December 26, 2023, 12:09 am IST
ADVERTISEMENT
Human Trafficking: 300 भारतीयों को लेकर फ्रांस से उड़ा विमान, रिपोर्ट में ये बातें आई सामने

Human Trafficking

India News(इंडिया न्यूज),Human Trafficking: मानव तस्करी के आरोप में निकारागुआ जाने वाला एयरबस A340, जिसे पेरिस हवाई अड्डे के पास हिरासत में लिया गया था, जिसमें करीब 300 भारतीय यात्री सवार थे, आखिरकार वो मुंबई के लिए रवाना हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, विमान की स्थिति को लेकर कई घंटों तक भ्रम की स्थिति के बाद यह प्रस्थान हुआ, ऐसी रिपोर्टो के बीच कि विमान में सवार कई लोग अपने गृह राष्ट्रों में वापस नहीं लौटना चाहते थे। बता दें कि, यात्री सूची में मूल 303 लोगों में से 276 उस विमान में थे जिसने भारतीय समयानुसार लगभग 7.30 बजे उड़ान भरी थी।

फ्रांसीसी पुलिस की पूछताछ

वहीं इस मामले में कई सारी बातें सामने आने के बाद फ्रांसीसी पुलिस ने मानव तस्करी के संदेह में पूछताछ की, लेकिन एक न्यायिक सूत्र ने AFP को बताया कि पुलिस ने यह स्थापित करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया कि 303 यात्री अपनी मर्जी से विमान में चढ़े थे। जिसको लेकर प्रीफेक्चर ने कहा कि, अन्य 25 लोगों ने, जिनमें से दो नाबालिग हैं, फ्रांस में शरण मांगी है। उनके आवेदनों पर चार्ल्स-डी-गॉल हवाई अड्डे पर कार्रवाई की जाएगी।

स्थिति भ्रामक है…

वहीं इस मामले रोमानिया की लीजेंड एयरलाइंस की कानूनी सलाहकार लिलियाना बकायोको, जिनके पास विमान पंजीकृत है, ने आज इंटरव्यू में कहा कि, “स्थिति भ्रामक है।” “कुछ यात्री नाखुश थे… क्योंकि वे योजना के अनुसार निकारागुआ की अपनी यात्रा जारी रखना चाहते थे। इससे पहले दिन में उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे जो कि भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे फ्रांस से रवाना होगा और सोमवार देर रात या मंगलवार तड़के उतरेगा।

यात्रियों की सहमती

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, आवश्यक मंजूरी प्राप्त कर ली गई है। उन्होंने संकेत दिया कि तब केवल 200-250 यात्रियों ने लौटने की सहमति दी थी। इनमें वे लोग शामिल होंगे जो पुलिस हिरासत में नहीं थे या जिन्होंने शरण के लिए फ्रांसीसियों से अपील नहीं की थी। रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कुछ यात्री तमिल और कुछ हिंदी बोलते थे।

ये भी पढ़े

 

 

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT