India News (इंडिया न्यूज),US Plane Crash:आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी कुछ लोग विमान में यात्रा करते हैं तो वे प्रार्थना करते हैं। वे एक-दूसरे को सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं देते हैं और सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचने की कामना करते हैं, ऐसा ही कुछ उन सभी 64 लोगों ने भी किया होगा जो अमेरिकी विमान में सवार थे। विमान में सवार वे सभी 64 लोग इस बात से पूरी तरह अनजान थे कि वे अपने परिवार से कभी नहीं मिल पाएंगे। यह यात्रा उनके जीवन की अंतिम यात्रा होगी और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा और सभी की मौत हो जाएगी।
अमेरिका में बुधवार को एक भयानक विमान हादसा सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास अमेरिकन एयरलाइंस का एक विमान (बॉम्बार्डियर CRJ-701) और सेना का एक हेलीकॉप्टर (UH-60 ब्लैक हॉक) आपस में टकरा गए। दोनों विमान पोटोमैक नदी के ऊपर टकराए। टक्कर के तुरंत बाद दोनों विमान बर्फीले पानी में गिर गए।
US Plane Crash
विमान में 60 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। वहीं, सेना के हेलीकॉप्टर में 3 लोग सवार थे। इस हादसे में सभी 67 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दुखद हादसे में मारे गए 67 लोगों में भारतीय प्रवासियों की बेटी असरा हुसैन रजा भी शामिल थीं। असरा हुसैन रजा 26 साल की थीं। असरा के ससुर ने बताया कि वह भारतीय प्रवासियों की बेटी थीं। जिन्होंने साल 2020 में इंडियाना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था।
पढ़ाई के बाद उन्होंने साल 2023 में अपने कॉलेज ब्वॉयफ्रेंड हमाज रजा से शादी कर ली। उनके ससुर ने बताया कि रजा वाशिंगटन में कंसल्टेंट थीं, जो अस्पताल के टर्नअराउंड प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए महीने में दो बार विचिटा जाती थीं। “मैं 20 मिनट में उतरने वाली हूं” विमान हादसे के बाद असरा रजा के पति हमाद रजा ने बताया कि उनकी पत्नी से आखिरी बातचीत क्या हुई थी।
उनकी पत्नी ने उन्हें मैसेज किया था कि मैं बस 20 मिनट में उतरने वाली हूं। पत्नी का मैसेज मिलने के बाद हमाद रजा उन्हें लेने एयरपोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने कहा, मैं एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी की फ्लाइट के उतरने का इंतजार कर रहा था, इसी बीच मैंने देखा कि वहां कई इमरजेंसी गाड़ियां जमा हो रही हैं। मेरे साथ जो हुआ, वही लोग न्यूज में देखते हैं। मैं अपनी पत्नी को फोन कर रहा था, लेकिन वह मेरा फोन नहीं उठा रही थी। इसके बाद मैंने अचानक सोशल मीडिया हैंडल एक्स चेक किया तो मैंने देखा कि जिस फ्लाइट से हादसा हुआ, वह उनकी फ्लाइट थी। उनके पति इसके आगे कुछ नहीं बता पाए।
UP में रेप पीड़िता ने लगाई छत से छलांग, हालत गंभीर, सहेली के भाई ने दिया घटना को अंजाम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.