संबंधित खबरें
इस देश के पास दुनिया की 5 सबसे खतरनाक मिसाइलें, एक बटन में तबाह हो जाएगी पूरी दुनिया, भारत का क्या होगा हाल?
पाकिस्तान की विनाशकाले विपरीत बुद्धि? अपने ही 'रक्षकों' को बना दिया बेरोजगार, अब 100 अधिकारियों की लगेगी गंदी हाय!
पैसों के लिए Trump ने पार की हदें? 9 करोड़ में ऐसा क्या बेच रहे दुनिया के सबसे पावरफुल नेता, सुनकर PM Modi भी चौंक जाएंगे
Trump के शपथ ग्रहण से पहले लीक हुआ सबसे बड़ा सीक्रेट? 700 VIP मेहमानों के सामने कुछ बड़ा होने वाला है, जानें क्या है अंदर की बात
जिसने दिलाई आजादी उसे भूलकर तानाशाह को बना रहे राष्ट्रपिता, इतिहास बदलकर क्या साबित करना चाह रहे Yunus?
हमास के चंगुल से रिहा हुई 3 इजरायली महिलाएं, 471 दिनों बाद अपने परिवार से मिलकर छलका बंधकों का दर्द
India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से पहले एक बड़ी रैली करते हुए कई अहम घोषणाएं की हैं। रविवार को वॉशिंगटन में आयोजित इस रैली में ट्रंप ने कहा कि वह ‘ऐतिहासिक गति और मजबूती’ के साथ काम करेंगे और देश के हर संकट का समाधान करेंगे। ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका को महान और मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने इमिग्रेशन मामले में सख्त कदम उठाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि दुनिया में चल रहे युद्धों को रोककर तीसरे विश्व युद्ध की संभावना को खत्म किया जाएगा।
मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (एमएजीए) विजय रैली में यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्षों पर बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मैं यूक्रेन में युद्ध खत्म करूंगा, मैं मध्य पूर्व में अराजकता को भी रोकूंगा और मैं तीसरे विश्व युद्ध को होने से भी रोकूंगा और शायद आपको पता नहीं है कि हम इसके कितने करीब हैं।’ आगे उन्होंने कहा कि, यह गाजा समझौता नवंबर में हमारी ऐतिहासिक जीत के परिणामस्वरूप ही हो सका। इसके तहत पहले बंधकों को अभी रिहा किया गया है। बाइडेन कह रहे हैं कि उन्होंने डील करवा ली है लेकिन अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह (इजराइल-हमास संघर्ष) कभी शुरू ही नहीं होता।’
President Trump’s Celebratory Victory Rally https://t.co/MCKNpDh8kG
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 19, 2025
आव्रजन के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि हम जल्द ही अपने संप्रभु क्षेत्र और सीमाओं पर नियंत्रण स्थापित कर लेंगे। हम अमेरिकी धरती पर सक्रिय हर अवैध विदेशी गिरोह के सदस्य और प्रवासी अपराधी को बाहर निकाल देंगे। हम इसमें कोई ढील नहीं देने वाले हैं। ट्रंप ने इस दौरान यह भी कहा कि उनकी सरकार स्कूलों में देशभक्ति का पाठ्यक्रम लाएगी। उन्होंने सेना और सरकार से वामपंथी विचारधारा के लोगों को हटाने का भी ऐलान किया है।
टिकटॉक बैन पर रैली में ट्रंप ने कहा कि हमें टिकटॉक को बचाना है। उन्होंने पहले टिकटॉक की अमेरिकी सहायक कंपनी को चीनी स्वामित्व से हटाने के लिए डील करने के लिए समय देने के लिए प्रतिबंध में देरी करने वाला कार्यकारी आदेश जारी करने का वादा किया था। ट्रंप ने टिकटॉक को राहत देने के संकेत दिए हैं। रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इससे पहले वह 2016 से 2020 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.