Hindi News / International / Ias Navneet Sehgal Ias Navneet Sehgal Will Retire Today

IAS Navneet Sehgal : आईएएस नवनीत सहगल आज होंगे रिटायर, कई सरकारों के कार्यकाल में निभाई है अहम भूमिका

India News(इंडिया न्यूज),IAS Navneet Sehgal: उत्तर प्रदेश के भिन्न-भिन्न सरकारों में अहम भूमिका निभाने वाले आईएएस नवनीत सहगल (IAS Navneet Sehgal) आज अपने पद से रिटायर होंगे। बता दें कि, उत्तर प्रदेश में बहुजन समाजवादी पार्टी, समाजवादी पार्टी और भाजपा सरकार में अहम भूमिका में रहने के बाद आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल करीब 35 वर्ष […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),IAS Navneet Sehgal: उत्तर प्रदेश के भिन्न-भिन्न सरकारों में अहम भूमिका निभाने वाले आईएएस नवनीत सहगल (IAS Navneet Sehgal) आज अपने पद से रिटायर होंगे। बता दें कि, उत्तर प्रदेश में बहुजन समाजवादी पार्टी, समाजवादी पार्टी और भाजपा सरकार में अहम भूमिका में रहने के बाद आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल करीब 35 वर्ष लंबी प्रशासनिक सेवा पूरी कर सोमवार यानी आज को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार पिछले 11 माहीने से वह अपेक्षाकृत कम महत्व के अपर मुख्य सचिव, खेल के पद पर तैनात थे। इसके अलावा यूपीडा के एसीईओ व 2010 बैच के आईएएस शिरीश चंद्र वर्मा भी सोमवार को रिटायर होंगे।

1988 बैच के आईएएस अधिकारी है नवनीत सहगल

जानकारी के लिए बता दें कि, 1988 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल(IAS Navneet Sehgal) बसपा सरकार में मुख्यमंत्री मायावती के सचिव पद पर थे। जब वे पंचम तल पर सबसे प्रभावशाली अधिकारियों में से एक माने जाते थे। हालांकि, वर्ष 2012 में सपा सरकार बनने पर उन्हें हटाकर प्रतीक्षा में डाल दिया गया। लेकिन, कुछ समय बाद ही उन्हें दोबारा तैनाती दे दी गई। जिसके दो वर्ष ही पूरे हुए थे वह 2014 में मुख्य धारा में लौटे और प्रमुख सचिव सूचना बना दिए गए। आपको ये भी बता दें कि, आईएएस नवनीत सहगल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में से एक थे। उनके पास सूचना विभाग के अलावा यूपीडा की भी जिम्मेदारी रही। यूपीडा के सीईओ रहते उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के निर्माण की जिम्मेदारी संभाली।

‘गौरी, शाहीन, गजनवी भारत के लिए रखे गए हैं…’ भारत के पलटवार से कांपा पाकिस्तान, रेल मंत्री ने फिर अलापा परमाणु बम का राग

IAS Navneet Sehgal

योगी सरकार में भी निभाई अहम जिम्मेदारी (IAS Navneet Sehgal)

ज्ञात हो कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रथम कार्यकाल में नवनीत सहगल(IAS Navneet Sehgal) ने सुचना संबंधित कई सारी अहम भूमिका निभाई। लेकिन उसके बाद योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के कुछ समय बाद ही उनके समीकरण बिगड़ने लगे और उन्हें 31 अगस्त 2022 को खेल विभाग में भेज दिया गया।

ये भी पढ़े

Tags:

Latest Lucknow News in HindiLucknow Hindi SamacharLucknow newsLucknow News in HindiUP News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue