करप्शन पर इमरान खान हुए क्लीन बोल्ड,अब संसद की सदस्यता भी गई

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : पाकिस्‍तान के चुनाव आयोग ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई नेता इमरान खान को बड़ा झटका देते हुए उन्‍हें अयोग्‍य घोषित कर दिया है। आम सहमति से हुए इस फैसले में आयोग ने कहा कि इमरान खान अब देश की संसद नैशनल असेंबली के सदस्‍य नहीं रह गए हैं। चुनाव […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : पाकिस्‍तान के चुनाव आयोग ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई नेता इमरान खान को बड़ा झटका देते हुए उन्‍हें अयोग्‍य घोषित कर दिया है। आम सहमति से हुए इस फैसले में आयोग ने कहा कि इमरान खान अब देश की संसद नैशनल असेंबली के सदस्‍य नहीं रह गए हैं। चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद देश में हिंसा की आशंका को देखते हुए चुनाव आयोग दफ्तर के पास सैकड़ों पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्‍यवस्‍था के लिए तैनात कर दिया गया है।

ज्ञात हो, इमरान समर्थकों को रोकने के लिए पाकिस्‍तान सरकार ने अर्द्धसैनिक बलों को भी तैनात किया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी पीटीआई नेता को चुनाव आयोग के पास नहीं आने दिया जाएगा। इससे पहले 19 सितंबर को चुनाव आयोग ने तोशाखाना मामले में अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया था। इस फैसले के बाद विशेषज्ञों का कहना है कि इमरान खान इसे कोर्ट में चुनौती देंगे जहां उनका यह फैसला टिक नहीं पाएगा।

बांग्लादेश के आर्मी चीफ को भारी पड़ी रूस यात्रा, घर से निकलते ही हाउस अरेस्ट हुए 5 बड़े सैन्य अधिकारी, शेख हसीना के खासम-खास लोग भी शामिल

आयोग के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देगी इमरान की पार्टी

आपको बता दें, चुनाव आयोग के मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त के नेतृत्‍व में एक 5 सदस्‍यीय बेंच ने इस पूरे मामले पर सुनवाई की है और आपसी सहमति से इमरान खान को अयोग्‍य घोषित किया है। इस बीच इमरान खान की पार्टी ने कहा कि वह इस पूरे फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देने जा रही है। तोशाखान विवाद में इमरान पर आरोप है कि उन्‍होंने विदेशी राष्‍ट्राध्‍यक्षों से मिले करोड़ों रुपये गिफ्ट को सरकारी खजाने में जमा कराने की बजाय उसे बेच दिया।

आयोग में आखिरी सुनवाई के दौरान इमरान खान के वकील ने माना था कि उनके मुवक्किल ने साल 2018-19 के बीच में मिले कम से कम 4 गिफ्ट को बेच दिया था। उन्‍होंने कहा, ‘इन विदेशी गिफ्ट को 5 करोड़ 80 लाख रुपये में बेचा गया था। इसके विवरण को इमरान खान ने अपने आयकर रिटर्न में दिखाया था।’ इमरान खान के वकील ने यह भी कहा कि पीटीआई नेता ने चुनाव आयोग को भी इन गिफ्ट के बारे में जानकारी दी थी।

Tags:

CorruptionImran KhanpakistanPTIshahbaj shrif
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue