संबंधित खबरें
दुनिया के सबसे ताकतवर देश में चीन को लगा बड़ा झटका, टिकटॉक लग सकता बैन
जिस जमीन के टुकड़े ने इंसानों को बनाया हैवान, लील गई 46788 लोगों की जान, युद्धविराम के बाद कौन करेगा उसपे राज?
रूस और यूक्रेन जंग के भेट चढ़ रहे हैं भारतीय, विदेश मंत्रालय ने किया हैरान करने वाला खुलासा, सुन दंग रह गए लोग
नेतन्याहू की हुई हार! मुसलमानों के आगे क्यों झुक गए इजरायल के पीएम?अपने ही मंत्रियों ने दे डाली धमकी
China को मिला कर्मों को फल, Xi Jinping को जनता ने दिया ऐसा श्राप, अचानक दुनिया भर में क्यों हुई थू-थू?
दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के बीच कहां है भारत? सुनकर कांप जाएगा यूरोप, फूट-फूटकर रोएगा पाकिस्तान
India News (इंडिया न्यूज), S Jaishankar In Pakistan: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार की सुबह इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों के साथ सुबह की सैर की और भारतीय उच्चायोग के परिसर में एक पौधा लगाया। जयशंकर एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए पाकिस्तान की राजधानी में हैं। नौ साल में पड़ोसी देश का दौरा करने वाले वे पहले विदेश मंत्री बन गए हैं। जयशंकर ने एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वे पूरी बाजू की हरे रंग की टी शर्ट और ट्रैक पैंट पहने हुए हैं और इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के राजनयिकों के साथ सुबह की सैर कर रहे हैं।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि, “हमारे उच्चायोग परिसर में टीम @IndiainPakistan के सहकर्मियों के साथ सुबह की सैर।” उन्होंने एक पोस्ट और भी डाला जिसमें उन्हें उच्चायोग के परिसर में भारतीय राजनयिकों की मौजूदगी में अर्जुन का पौधा लगाते हुए दिखाया गया है। उन्होंने लिखा, “@IndiainPakistan परिसर में अर्जुन का पौधा लगाना #Plant4Mother के प्रति एक और प्रतिबद्धता है।” जयशंकर आज जिन्ना कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।
An Arjuna sapling at @IndiainPakistan premises is another commitment to #Plant4Mother. #एक_पेड़_माँ_के_नाम pic.twitter.com/3Xx6prcmFm
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 16, 2024
मौत का टैंकर…एक झटके में जिंदा जल गए 94 लोग, जानें मिली किस ‘पाप’ की सजा?
मंगलवार को विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा आयोजित एक अनौपचारिक रात्रिभोज के दौरान उनसे मुलाकात की। दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। एस.सी.ओ. शिखर सम्मेलन के दौरान जयशंकर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इशाक डार के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता निर्धारित नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान से उत्पन्न सीमा पार आतंकवाद को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच संबंध ठंडे बने हुए हैं। मंगलवार को जयशंकर पाकिस्तान के रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस पर उतरे, जिससे वे नौ वर्षों में पाकिस्तान का दौरा करने वाले पहले भारतीय विदेश मंत्री बन गए। पाकिस्तान का दौरा करने वाली पिछली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज थीं।
शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले एस.सी.ओ. सदस्य देशों के अन्य नेताओं में चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग, बेलारूस के प्रधानमंत्री रोमन गोलोवचेंको, कजाकिस्तान के प्रधानमंत्री ओल्जास बेक्टेनोव, रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन, ताजिक प्रधानमंत्री कोहिर रसूलजोदा, उज्बेक प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अरिपोव, किर्गिस्तान के मंत्रिपरिषद के अध्यक्ष झापारोव अकीलबेक और ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद रजा अरेफ शामिल हैं। भारत ने पहले भी पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद और वार्ता साथ-साथ नहीं चल सकते तथा द्विपक्षीय संबंधों को पुनः शुरू करने के लिए विचार-विमर्श केवल अनुकूल माहौल में ही हो सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.