Hindi News / International / In Islamabad India Foreign Minister S Jaishankar Took A Morning Walk With Diplomats Of The Indian High Commission And Planted An Arjuna Tree In The Premises Of The Indian High Commission

पाकिस्तान में कैसा रहा PM Modi के दूत का पहला दिन, जानिए क्या-क्या किया?

S Jaishankar In Pakistan: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार की सुबह इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों के साथ सुबह की सैर की और भारतीय उच्चायोग के परिसर में एक पौधा लगाया। जयशंकर एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए पाकिस्तान की राजधानी में हैं।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), S Jaishankar In Pakistan: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार की सुबह इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों के साथ सुबह की सैर की और भारतीय उच्चायोग के परिसर में एक पौधा लगाया। जयशंकर एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए पाकिस्तान की राजधानी में हैं। नौ साल में पड़ोसी देश का दौरा करने वाले वे पहले विदेश मंत्री बन गए हैं। जयशंकर ने एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वे पूरी बाजू की हरे रंग की टी शर्ट और ट्रैक पैंट पहने हुए हैं और इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के राजनयिकों के साथ सुबह की सैर कर रहे हैं।

जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा ये पोस्ट

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि, “हमारे उच्चायोग परिसर में टीम @IndiainPakistan के सहकर्मियों के साथ सुबह की सैर।” उन्होंने एक पोस्ट और भी डाला जिसमें  उन्हें उच्चायोग के परिसर में भारतीय राजनयिकों की मौजूदगी में अर्जुन का पौधा लगाते हुए दिखाया गया है। उन्होंने लिखा, “@IndiainPakistan परिसर में अर्जुन का पौधा लगाना #Plant4Mother के प्रति एक और प्रतिबद्धता है।” जयशंकर आज जिन्ना कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। 

भारत में मुस्लिमों के साथ…Trump सरकार ने ये क्या कह दिया? RAW पर भी प्रतिबंध लगाने की कही बात

S Jaishankar In Pakistan ( भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लगाया पौधा )

मौत का टैंकर…एक झटके में जिंदा जल गए 94 लोग, जानें मिली किस ‘पाप’ की सजा?

पीएम शहबाज शरीफ के रात्रिभोज में शामिल हुए जयशंकर

मंगलवार को विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा आयोजित एक अनौपचारिक रात्रिभोज के दौरान उनसे मुलाकात की। दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। एस.सी.ओ. शिखर सम्मेलन के दौरान जयशंकर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इशाक डार के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता निर्धारित नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान से उत्पन्न सीमा पार आतंकवाद को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच संबंध ठंडे बने हुए हैं। मंगलवार को जयशंकर पाकिस्तान के रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस पर उतरे, जिससे वे नौ वर्षों में पाकिस्तान का दौरा करने वाले पहले भारतीय विदेश मंत्री बन गए। पाकिस्तान का दौरा करने वाली पिछली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज थीं।

उग्रवाद के खिलाफ लड़ने वाले शौर्य चक्र विजेता शिक्षक की हत्या के पीछे खालिस्तानी आतंकियों का था हाथ, NIA के इस दावे से कनाडा की खुल गई पोल

किन देशों के नेता पहुंचे पाकिस्तान

शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले एस.सी.ओ. सदस्य देशों के अन्य नेताओं में चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग, बेलारूस के प्रधानमंत्री रोमन गोलोवचेंको, कजाकिस्तान के प्रधानमंत्री ओल्जास बेक्टेनोव, रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन, ताजिक प्रधानमंत्री कोहिर रसूलजोदा, उज्बेक प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अरिपोव, किर्गिस्तान के मंत्रिपरिषद के अध्यक्ष झापारोव अकीलबेक और ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद रजा अरेफ शामिल हैं। भारत ने पहले भी पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद और वार्ता साथ-साथ नहीं चल सकते तथा द्विपक्षीय संबंधों को पुनः शुरू करने के लिए विचार-विमर्श केवल अनुकूल माहौल में ही हो सकता है।

महाभारत में कैसे हनुमान जी के 3 बालों ने बचाई भीम की जान? इस अद्भुत रहस्य को जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

Tags:

India newsIndia-Pakistan relationsindianewsS. Jaishankar.SCO Summitshanghai cooperation organisation summitworld newsWorld News In Hindiइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue