होम / विदेश / 'दिल्ली में इस्लाम का झंडा फहराएंगे', ममता-मोदी को बांग्लादेशी मौलाना की खुली चुनौती, जानें कौन है बदजुबान इनायतुल्लाह अब्बासी?

'दिल्ली में इस्लाम का झंडा फहराएंगे', ममता-मोदी को बांग्लादेशी मौलाना की खुली चुनौती, जानें कौन है बदजुबान इनायतुल्लाह अब्बासी?

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : December 6, 2024, 7:12 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'दिल्ली में इस्लाम का झंडा फहराएंगे', ममता-मोदी को बांग्लादेशी मौलाना की खुली चुनौती, जानें कौन है बदजुबान इनायतुल्लाह अब्बासी?

Inayatullah Abbasi Hate Speech: ममता-मोदी को बांग्लादेशी मौलाना की खुली चुनौती

India News (इंडिया न्यूज), Inayatullah Abbasi Hate Speech: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर इस्लामिक कट्टरपंथियों के द्वारा लगातार हो रहे हमलों के कारण भारत और बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक विवाद पैदा हो गया है। इस बीच अब एक इस्लामिक कट्टरपंथी बांग्लादेशी मौलाना चर्चा में आ गया है। बता दें कि, इस बांग्लादेशी मौलाना का नाम इनायतुल्लाह अब्बासी है। हाल ही में इस मौलाना का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उसने भारत के खिलाफ जहर उगला है। उसने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी की है। इसके अलावा मौलाना ने भारत की राजधानी दिल्ली में इस्लाम का झंडा फहराने की धमकी दी है।

मोदी-ममता को खुली धमकी

बता दें कि, वायरल वीडियो में बांग्लादेशी मौलाना कहता है कि मैं मोदी और ममता बनर्जी से कहना चाहता हूं कि अगर आप बांग्लादेश की तरफ हाथ बढ़ाएंगे तो 14 करोड़ मुसलमान आपका हाथ तोड़ देंगे। बांग्लादेश का दुश्मन भारत है। उसने आगे कहा कि अगर 14 करोड़ मुसलमान दोनों हाथों में 28 करोड़ लाठी लेकर एक साथ आ जाएं तो वे लाल किले पर कब्जा कर लेंगे। दरअसल, यह पहली बार नहीं है जब इस बांग्लादेशी मौलाना ने भारत के खिलाफ जहर उगला हो।

भारत के खिलाफ बड़ी साजिश की तैयारी में बांग्लादेश सरकार! आखिर क्यों कोलकाता-अगरतला से यूनुस ने वापस बुलाए अपने अधिकारी

इसी साल मार्च में इस मौलाना का एक बयान सामने आया था, जिसमें उसने दिल्ली के लाल किले पर इस्लाम का झंडा फहराने की बात कही थी। अब्बासी ने कहा था कि अगर कोई बांग्लादेश पर कब्जा करने की कोशिश करेगा तो हर मुसलमान जिहाद के लिए सेना के साथ खड़ा होगा। इसके अलावा उसने हर मदरसे को हथियारों से लैस छावनी बनाने की भी बात कही थी।

कौन हैं ये मौलाना इनायतुल्लाह अब्बासी?

मौलाना अब्बासी ने कहा था कि म्यांमार हमारे सामने कुछ भी नहीं है। अगर बांग्लादेश के मुसलमान चाहें तो दिल्ली में भी इस्लाम का झंडा फहरा देंगे। इंशा अल्लाह, ऐसा ही होगा। बता दें कि, इनायतुल्लाह अब्बासी एक बांग्लादेशी विद्वान हैं, जो भारत और हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयानों के लिए जाने जाते हैं। वहीं, इनायतुल्लाह अब्बासी चीन को बांग्लादेश के मुसलमानों का दोस्त बताता है।

कैलिफोर्निया में जोरदार तरीके से हिली धरती, भूकंप के बाद सुनामी को लेकर चेतावनी में क्या कहा गया?

Tags:

Bangladeshbangladesh islamic radical preacherhate speechInayatullah AbbasiInayatullah Abbasi Hate SpeechIndiaIndia newsIndian PMindianewslatest india newsMamta banerjeeNarendra ModiNewsindiatoday india newsviral Video

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT