संबंधित खबरें
कौन लेगा जस्टिन ट्रूडो की जगह? ये हैं तीन संभावित दावेदार
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, कहा-कनाडा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक…, क्या भारत के लिए है खुशखबरी ?
दुनिया के सबसे ताकतवर देश से किम जोंग ने लिया पंगा! बैलिस्टिक मिसाइल दाग मचाई तबाही, ट्रंप लेंगे बदला?
अब छुट्टियां नहीं मना पाएंगे यहूदी! इस वजह से बढ़ी नेतन्याहू की मुश्किलें, मुसलमानों ने मनाया जश्न
इस देश में कहां सा आई 13000 गुमनाम लाशें? पीछे की कहानी जान दंग रह गए दुनिया भर के लोग
जस्टिन ट्रूडो के बाद इसके हाथों में होगा कनाडा का भाग्य, अभी से तय हो गया नया प्रधानमंत्री!
India News (इंडिया न्यूज), India Agni-5 Missile: रूस लंबे समय से यूक्रेन के साथ युद्ध लड़ रहा है। इस दौरान रूसी सेना ने यूक्रेन पर कई खतरनाक और बेहद शक्तिशाली हथियारों से हमला किया है, जिससे यूक्रेन में काफी तबाही मची है। वहीं, हाल ही में रूस ने यूक्रेन के साथ युद्ध में ऐसा कदम उठाया है जिससे पूरी दुनिया हैरान रह गई। दरअसल, रूस ने इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) में इस्तेमाल होने वाली MIRV (मल्टीपल इंडिपेंडेंटली री-एंट्री व्हीकल) मिसाइल तकनीक का प्रदर्शन कर युद्ध की परिभाषा ही बदल दी है। हाल ही में रूस ने यूक्रेन पर MIRV तकनीक से लैस ICBM लॉन्च की। इस मिसाइल के बारे में कहा जाता है कि इसे कोई भी एंटी बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम नहीं रोक सकता।
लेकिन रूस के इस कदम से अनजाने में ही भारत की अग्नि-5 की ताकत का भी पता चल गया है। आपको बता दें कि अग्नि-5 से लैस भारत अपने दुश्मनों पर महज 10 सेकेंड में कहर बरपा सकता है। रूस ने MIRV मिसाइल तकनीक का इस्तेमाल कर युद्ध की परिभाषा ही बदल दी है। यह मिसाइल तकनीक इसलिए खास है क्योंकि इसमें बैलिस्टिक मिसाइल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि मिसाइल अलग-अलग हिस्सों में बंट जाती है और अपने लक्ष्य पर पहुंचते ही फट जाती है और हर हिस्सा अपने अलग-अलग लक्ष्यों को पूरी तरह से नष्ट कर देता है। इसे किसी भी एंटी बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम से रोक पाना मुश्किल है।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, भारत के पास पहले से ही MIRV मिसाइल तकनीक से लैस मिसाइलें हैं। भारत ने अपनी अग्नि-5 और अग्नि प्राइम मिसाइलों को इस खतरनाक तकनीक से लैस किया है। अग्नि-5 की रेंज 5000 किलोमीटर से ज्यादा है। अग्नि-5 एक ही हमले में 10 से 14 लक्ष्यों को पूरी तरह से नष्ट कर सकती है। अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण करके भारत ने यह साबित कर दिया है कि भारत अब अपने दुश्मनों को जवाब देने के साथ-साथ किसी भी हमले को रोकने और जवाबी कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है।
भारत की खतरनाक मिसाइल तकनीक और मारक क्षमता से पाकिस्तान पहले से ही डरा हुआ है। अब भारत की MIRV मिसाइल तकनीक की वजह से वह पूरी तरह से बैकफुट पर है। भारत की अग्नि-5 मिसाइल पाकिस्तान के 10 से 12 शहरों को एक साथ निशाना बना सकती है। पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम में इसे रोकने की ताकत नहीं है। साथ ही यह मिसाइल चीन के बीजिंग जैसे शहरों को भी आसानी से निशाना बना सकती है और चीन का डिफेंस सिस्टम भी अग्नि-5 की MIRV तकनीक को रोकने में नाकाम साबित होगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.