India News (इंडिया न्यूज़), India-Canada Controversy: भारत और कनाडा के रिस्ते इस वक्त सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। जब से कनाडा ने भारत पर अंतकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है, तब से ना केवल भारत बल्की कई देश कनाडा पर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में श्री लंका ने भी कनाडा के मनगढ़ंत आरोपों को लेकर निशाना साधते हुए भारत का समर्थन किया है। दोनो देश के बीच विवाद पर श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा कि कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित पनाहा मिल गई है। कनाडाई प्राइम मिनिस्ट के पास बिना किसी सबूत के कुछ अपमानजनक आरोप लगाने का यही तरीका है। श्रीलंका के विदेश मंत्री ने कहा कि इससे पहले श्रीलंका के लिए भी ट्रूडो ने यही बात कही थी कि श्रीलंका में एक भयानक नरसंहार हुआ था, जो कि सरासर झूठ था। ये बात सभी जानते हैं कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ।
नाजियों को लेकर साधा निशाना
श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के नाजी शख्स के सम्मान को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “मैंने कल देखा कि ट्रूडो नाजियों से जुड़े किसी व्यक्ति का जोरदार स्वागत कर रहे थे। श्रीलंका के विदेश मंत्री ने कहा कि यह संदेहास्पद है और हम अतीत में इससे निपट चुके हैं। मुझे इस बात पर आश्चर्य नहीं है कि कभी-कभी पीएम ट्रूडो अपमानजनक आरोप लगाते हैं।”
“भारत की रिक्शन काफी मजबूत रहा”
इसके अलावा भारत में श्रीलंका के निवर्तमान उच्चायुक्त मिलिंडा मोरागोडा ने भी भारत-कनाडा के बीच विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कनाडा के आरोपों पर भारत रिक्शन काफी टफ और बिना लागलपेट वाली रही है। श्रीलंका इस मामले में भारत का स्पोर्ट करता है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि “मुझे लगता है कि भारत की रिक्शन काफी टॉफ रहा है। मुझे लगता है कि जहां तक हमारा सवाल है तो हम भारत का सपोर्ट करते हैं। अब मैं 60 साल का हूं, अपने जीवन के 40 साल हमने श्रीलंका में टेरेरिज्म के कई रूपों का सामना करते हुए बिताए हैं। मैंने टेरेरिज्म के कारण कई दोस्तों और सहयोगियों को खो दिया है। उन्होंने कहा कि हम सभी का मानना है कि श्रीलंका के कई लोग टेरेरिज्म के कारण मारे गए हैं। इसलिए इन मामलों पर हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है।
अमेरिका ने जांच आगे बढ़ाने की कही बात
वहीं, अमेरिका ने इस मामले में भारत सरकार से सहयोग की बात कही। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि “हम (कनाडाई) प्रधान मंत्री ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों से चिंतित हैं। हम कनाडाई सहयोगियों के साथ निकट संपर्क में हैं। मिलर ने कहा कि इस मामले में कनाडा की जांच आगे बढ़े और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए। हमने सार्वजनिक रूप से और निजी तौर पर भारत सरकार से कनाडाई जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है।
आतंकी निज्जर की हत्या के बाद मचा बवाल
बता दें कि 18 जून को कनाडा के एक गुरुद्वारे के सामने खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की गोलीबारी में मौत हो गई थी। इस हत्या के पीछे कनाडा के पीएम ने भारत के संलिप्तता की बात की थी। जिसके बाद दोनो देशों के बीच विवाद पैदा हो गया। वहीं भारत ने आरोपों को खारिज कर दिया औक उसे “बेतुका” और “प्रेरित” बताया है।
ये भी पढ़ें-
- Haryana News: हरियाणा में सीएम खट्टर का बड़ा ऐलान, राज्य के सभी हुक्का बार पर लगाया जाएंगा बैन
- MP Election: बीजेपी की दूसरी सूची से परिवारवाद को झटका, कितने मंत्री-सांसद लड़ेंगे चुनाव? जानिए पूरी डिटेल