India News (इंडिया न्यूज), India Canada To Come Together: इन दिनों दुनिया भर के कई देशों के बीच अनबन चल रही है। भारत और कनाडा के रिश्तों के बीच भी खटास आ चुकी है। हालांकि, अब एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे सुनकर अमेरिका की आंखें फटी रह जाएंगी। 2023 के बाद कनाडा ने अपनी इमेज बर्बाद कर ली थी लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप की वजह से इस देश को भारत के अलावा कोई और रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है। कनाडा और भारत के बीच तनाव कम होने की वजह ट्रंप का टैरिफ को लेकर वो फैसला बनने वाला है जो 2 अप्रैल से लागू होगा।
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2025 की शुरुआत में ही दूसरे देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया था। इस टैरिफ के लागू होने की तारीख करीब आ रही है, जिसकी वजह से भारत और कनाडा जैसे देशों की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ सकता है। 2 अप्रैल से पहले इसका हल निकालने के लिए कई देश साथ मिलकर काम करने की शुरुआत कर चुके हैं। इस बीच ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है भारत और कनाडा भी टैरिफ मुद्दे के खिलाफ एक साथ आ चुके हैं। दोनों देशों ने अपने-अपने राजनयिकों को पोजीशन पर वापस भेजने की तैयारी कर ली है, उन्हें तनाव की वजह से हटाकर बुलाकर लिया गया था।
India Canada To Come Together: ट्रंप की वजह से एक साथ आए भारत कनाडा
भारत की खुफिया एजेंसी RAW से क्यों कांप रहा अमेरिका? भारत के हर मुद्दे में नाक घुसाने की एक और कोशिश
ब्लूमबर्ग के मुताबिक एक कनाडाई अधिकारी ने अंदर की बात बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मार्क कार्नी भारत के साथ संबंध सुधारना चाहते हैं और इस पर महीनों से काम भी चल रहा है। शर्त यही है कि दोनों देशों के कानूनों का सम्मान बरकरार रहे। बता दें कि इससे पहले सितंबर 2023 के बाद दोनों देशों के बीच तनाव तब आया था जब जस्टिन ट्रूडो ने बिना किसी सबूत के खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर मढ़ दिया था। ट्रूडो अब सत्ता से हटाए जा चुके हैं।