संबंधित खबरें
पुतिन ने दो बार खाई मार…दर्द से चीख पड़ा भारत का दोस्त, अब यूक्रेन पर पहली बार फेंका ऐसा ब्रह्मास्त्र, कांपेंगी 7 पुश्तें
भारत के इस लाल ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की बात, एलन मस्क भी हुए कॉल में शामिल, जाने क्या है पूरा मामला
विश्व युद्ध हुआ तो ये एडवांस सैन्य ड्रोन मचाएंगे तबाही, इन देशों के पास है ये ब्रह्मास्त्र, जानें भारत का क्या हाल?
Pakistan के पूर्व PM Imraan Khan के साथ ऐसा सलूक, जेल से छूटते ही फिर काल कोठरी में ढकेले गए, ना रोते बने ना हंसते
पाकिस्तान में 10 साल की हिंदू बच्ची को उठा ले गए, फिर उसके साथ 50 साल के मुस्लिम ने जो किया…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
कनाडा की टूडो सरकार अपनी हरकतों से नही आ रहा बाज, बारत के इस बड़े नेता पर लगाए गंभीर आरोप, मोदी सरकार ने यूं किया पलटवार!
India News (इंडिया न्यूज), Jaishankar On Pakistan: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक इंटरव्यू काफी चर्चा में है। यह इंटरव्यू विदेश मंत्री ने एक ऑस्ट्रेलियाई न्यूज चैनल को दिया था। इंटरव्यू में एस जयशंकर ने रूस के साथ भारत की दोस्ती के सवाल पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। ऑस्ट्रेलियाई न्यूज एंकर ने भारतीय विदेश मंत्री से भारत-रूस संबंधों को लेकर सवाल किया था। इसका जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत के संबंधों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज के समय में किसी भी देश का किसी देश से एक्सक्लूसिव संबंध नहीं है।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई न्यूज एंकर ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछा कि, क्या रूस के साथ भारत की दोस्ती की वजह से ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों में कोई दिक्कत आ रही है। इस सवाल का जवाब देते हुए एस जयशंकर ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता। उन्होंने कहा कि आज के समय में किसी भी देश का किसी देश से एक्सक्लूसिव संबंध नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘अगर हम आपके तर्क के हिसाब से सोचें तो हम कह सकते हैं कि पाकिस्तान के साथ कई देशों के संबंध हैं। ऐसे में भारत को भी चिंतित होने की जरूरत है।’
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आगे कहा कि रूस के साथ भारत के अच्छे संबंधों से अंतर्राष्ट्रीय समुदायों को काफी लाभ मिल रहा है। रूस से सस्ता तेल खरीदने के भारत के फैसले पर जयशंकर ने कहा, “अगर भारत ऐसा नहीं करता तो वैश्विक ऊर्जा बाजार पूरी तरह से तबाह हो जाता। दुनिया में ऊर्जा संकट पैदा हो जाता, वैश्विक बाजार में तेल की कीमत आसमान छू जाती और पूरी दुनिया में महंगाई अपने चरम पर होती।” उन्होंने कहा कि रूस के साथ भारत के अच्छे संबंध रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत शुरू करने में मदद कर सकते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.