Hindi News / International / India Foreign Minister S Jaishankar Took A Dig At Pakistan And Said If We Think According To Your Logic Then We Can Say That Many Countries Have Relations With Pakistan In Such A Situation India Also

‘पाकिस्तान के साथ कई देशों के रिश्ते लेकिन…’, भारत-रूस दोस्ती पर PM Modi के दूत ने कह दी ये बड़ी बात, सुनकर आग बबूला हो जाएंगे पाकिस्तानी

Jaishankar On Pakistan: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'अगर हम आपके तर्क के हिसाब से सोचें तो हम कह सकते हैं कि पाकिस्तान के साथ कई देशों के संबंध हैं। ऐसे में भारत को भी चिंतित होने की जरूरत है।'

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Jaishankar On Pakistan: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक इंटरव्यू काफी चर्चा में है। यह इंटरव्यू विदेश मंत्री ने एक ऑस्ट्रेलियाई न्यूज चैनल को दिया था। इंटरव्यू में एस जयशंकर ने रूस के साथ भारत की दोस्ती के सवाल पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। ऑस्ट्रेलियाई न्यूज एंकर ने भारतीय विदेश मंत्री से भारत-रूस संबंधों को लेकर सवाल किया था। इसका जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत के संबंधों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज के समय में किसी भी देश का किसी देश से एक्सक्लूसिव संबंध नहीं है।

एस जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर कही ये बात

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई न्यूज एंकर ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछा कि, क्या रूस के साथ भारत की दोस्ती की वजह से ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों में कोई दिक्कत आ रही है। इस सवाल का जवाब देते हुए एस जयशंकर ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता। उन्होंने कहा कि आज के समय में किसी भी देश का किसी देश से एक्सक्लूसिव संबंध नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘अगर हम आपके तर्क के हिसाब से सोचें तो हम कह सकते हैं कि पाकिस्तान के साथ कई देशों के संबंध हैं। ऐसे में भारत को भी चिंतित होने की जरूरत है।’

भारत में मुस्लिमों के साथ…Trump सरकार ने ये क्या कह दिया? RAW पर भी प्रतिबंध लगाने की कही बात

S Jaishankar On Pakistan

गौतम अडानी का ट्रंप से बड़ा वादा, 10 बिलियन डॉलर का अमेरिका में करेंगे निवेश, नौकरियों के भी बनेंगे मौके

भारत और रूस का अच्छा संबंध नहीं होता तो दुनिया का हो जाता ये हाल

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आगे कहा कि रूस के साथ भारत के अच्छे संबंधों से अंतर्राष्ट्रीय समुदायों को काफी लाभ मिल रहा है। रूस से सस्ता तेल खरीदने के भारत के फैसले पर जयशंकर ने कहा, “अगर भारत ऐसा नहीं करता तो वैश्विक ऊर्जा बाजार पूरी तरह से तबाह हो जाता। दुनिया में ऊर्जा संकट पैदा हो जाता, वैश्विक बाजार में तेल की कीमत आसमान छू जाती और पूरी दुनिया में महंगाई अपने चरम पर होती।” उन्होंने कहा कि रूस के साथ भारत के अच्छे संबंध रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत शुरू करने में मदद कर सकते हैं।

लंदन की सड़कों पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के साथ हुआ ये घिनौना काम, पूरी दुनिया में हो गई थू-थू, शर्म से झुक जाएगा पाकिस्तानियों का सिर

Tags:

India newsIndia Russia Relationsindianewslatest in india newslatest newslatest news in hindiworld newsWorld News In Hindiइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue