होम / India Maldives Tension: भारत-मालदीव के बीच विवाद पर आया चीन का पहला बयान, जानें क्या कहा

India Maldives Tension: भारत-मालदीव के बीच विवाद पर आया चीन का पहला बयान, जानें क्या कहा

Shanu kumari • LAST UPDATED : January 8, 2024, 6:16 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), India Maldives Tension: मालदीव के मंत्रियों द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दी गई टिप्पणी का मामला बढ़ता जा रहा है। हालांकि वहां की सरकार ने पूरे मामले से पलड़ा झाड़ते हुए दोषी मंत्रियों को निलंबित भी कर दिया। जिसके बाद मोहम्मद मुइज्जू चीन दौरे पर चले गए। वहां उन्होंनें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने भारत और चीन के बीच तनाव का फायदा उठाने की कोशिश भी किया है।

  • संपादकीय में राजनयिक विवाद का जिक्र 
  • मालदीव के राष्ट्रपति ने शी जिनपिंग से मुलाकात की

खुले दिमाग से सोचने की जरूरत

चीन की ओर से लिखे गए मुखपत्र में कहा कि वह मालदीव और भारत के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों का भी सम्मान करता है। नई दिल्ली को खुले दिमाग से सोचने की जरूरत है। चीन के सरकार मीडिया ने एक संपादकीय में मालदीव के साथ नई दिल्ली के राजनयिक विवाद का जिक्र किया है। यह तब हुआ जब मालदीव के राष्ट्रपति ने शी जिनपिंग से मुलाकात की है। हालांकि मालदीव सरकार ने मंत्रियों द्वारा दिए गए टिप्पणी से खुद को अलग किया था। इतना ही नहीं टिप्पणी करने वाले मत्रियों को निलंबित भ किया था।

ग्लोबल टाइम्स के संपादकीय में क्या कहा

वहीं चीन इस मुद्दे का फायदा उठाते हुए नजर आ रहा है। चीन के ग्लोबल टाइम्स के संपादकीय में कहा गया कि चीन ने हमेशा मालदीव की संप्रभुता का सम्मान किया है। उसमें कहा गया कि “वह मालदीव और भारत के बीच मैत्रीपूर्ण और सहयोगात्मक संबंधों का भी सम्मान करता है। माले के साथ नई दिल्ली के अच्छे संबंध बनाए रखने के महत्व से पूरी तरह वाकिफ है।” साथ ही उसमें लिखा गया कि “चीन, भारत और मालदीव के साथ त्रिपक्षीय सहयोग करने की भी इच्छा रखता है। नई दिल्ली को अधिक खुले दिमाग से सोचने की जरुरत है। वह (भारत) चाहता है कि मालदीव उसके हिसाब से चले और चीन से दूर होता जाए। जबकि, उन्हें यह भी सोचना चाहिए कि दक्षिण एशियाई देशों में चीन को नजरअंदाज करना संभव नहीं है।

Also Read:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Delhi Airport: कैमरून के नागरिक ने पेट में छिपाई करोड़ों की कोकीन, दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार -IndiaNews
Chennai Airport: चेन्नई एयरपोर्ट पर तस्करी करते पकड़ा गया 8 करोड़ का सोना, 10 यात्री गिरफ्तार -IndiaNews
Afghanistan Cricket: अफगानिस्तान के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, तालिबान ने भारत को कहा धन्यवाद -IndiaNews
Ladies Lounge: महिलाओं के टॉयलेट में टंगा पिकासो का कलेक्शन, कोर्ट के फैसले के बाद ऑस्ट्रेलियाई म्यूजियम ने लिया फैसला -IndiaNews
Ram Bahadur Bamjan: नेपाली आध्यात्मिक नेता ‘बुद्ध बॉय’ दोषी करार, नाबालिग पर यौन उत्पीड़न का आरोप -IndiaNews
Food Justice: दूध को नस्लवादी माना जा सकता है!शोधकर्ता कर रहे पता लगाने की कोशिश -IndiaNews
First Virtual Employee: यूएई ने लॉन्च की पहली वर्चुअल कर्मचारी, जानें कौन है आयशा? -IndiaNews
ADVERTISEMENT