Hindi News / International / India Pakistan Wars Pm Modi Shehbaz Sharif Pok 1965 War 1971 War 1999 War India Pakistan Realations World News In Hindi Hindi News

'पाकिस्तान ने सबक सीख लिए हैं- पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ ने पीएम मोदी से की ये अपील

इंडिया न्यूज़(दिल्ली): पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस बार जम्मू-कश्मीर लेकर भारत को कोई गीदड़भबकी नहीं दी है बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की अपील की है. आर्थिक बदहाली में आखिर क्यों पाकिस्तान को आई भारत की याद? पाकिस्तान में आए आर्थिक संकट के बाद से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ बीते […]

BY: Monu Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़(दिल्ली): पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस बार जम्मू-कश्मीर लेकर भारत को कोई गीदड़भबकी नहीं दी है बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की अपील की है.

आर्थिक बदहाली में आखिर क्यों पाकिस्तान को आई भारत की याद?

पाकिस्तान में आए आर्थिक संकट के बाद से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ बीते कुछ दिनों से न सिर्फ अपने देश की सच्चाई खुद अपने मुंह से स्वीकार कर रहे हैं बल्कि अपने देश की जनता को भी असली स्थितियों से अवगत करा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के लिए बार-बार कर्ज मांगने की तुलना भीख मांगने से की थी और साथ ही यह भी कहा था कि उन्हें और उनके देश को इसकी वजह से शर्मिंदा होना पड़ता है. अब  शरीफ की चर्चा इसलिए भी हो रही है कि क्योंकि उन्होंने भारत से रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. पाकिस्तानी पीएम शरीफ ने कहा है कि भारत से तीन-तीन युद्ध के बाद उनका देश अब सबक सीख चुका है. ये बातें उन्होंने एक मीडिया से बातचीत के दौरान कही भारत के साथ रिश्तों को लेकर पीएम शाहबाज से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से तीन युद्धों में पाकिस्तान ने सबक सीखे हैं  इसलिए अब वे शांति चाहते हैं. उन्होंने उस चैनल के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की है कि दोनों मुल्क अब बातचीत की टेबल रपर एक साथ आए. लेकिन उन्होंने अंत में कश्मीर को लेकर एक बयान भी दे दिया. शाहबाज शरीफ ने कह कि कश्मीर में जो कुछ भी हो रहा है वह रुकना चाहिए.

‘टैरिफ में भारी कटौती करेगा भारत’, Trump ने किया बड़ा दावा, क्या सच में झुकेगा भारत?

Narendra Modi & Shehbaz Sharif(Source:Ani)

पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ ने क्या कहा?

पाकिस्तानी पीएम ने एक मीडिया से बातचीत में कहा कि, “हमारे पास इंजीनियर हैं, डॉक्टर हैं और कुशल कारीगर हैं. हम इन संपत्तियों को खुशहाली और क्षेत्र में शांति लाने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं. “हमने भारत के साथ तीन युद्ध लड़े और इनसे लोगों को सिर्फ परेशानी, गरीबी और बेरोजगारी ही मिली है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान अब बम और गोला-बारूद बनाने में अपने संसाधन और पैसे खराब नहीं करना चाहता.

Also Read: उत्तर भारत में कोहरे और धुंध के कारण कई ट्रेनें लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

Tags:

1971 warIndiaKashmirnews and updatesNews in HindipakistanpeacePm Narendra ModiPM Shehbaz SharifPOKRelationsWorld News In Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue