विदेश

US-India Relations: दुनिया देखेगी भारत-अमेरिका की दोस्ती, आज इन अहम मुद्दों पर होगी बात

India News(इंडिया न्यूज),India US Dialogue Two plus two talk: भारत-अमेरिका के बीच पिछले एक दशक में संबंधों में गहरी दोस्ती देखने को मिली है। दोनों देशों के नेता लगातार वैश्विक मंचों के मुलाकात करते नजर आते रहे हैं। ऐसी ही एक मुलाकात एक बार फिर से आज 10 नवंबर को नई दिल्ली में हो रही है। बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच ‘टू प्लस टू’ विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय वार्ता होने वाली है। दरअसल, इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत पहुंच चुके हैं।

बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 5वीं भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता की सह-अध्यक्षता करने के लिए नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “5वीं भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता की सह-अध्यक्षता करने के लिए नई दिल्ली पहुंचने पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन का हार्दिक स्वागत है। इस यात्रा से भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ावा मिलेगा।”

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन पहुंचे भारत

इससे पहले गुरुवार को अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भी भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। उनके भारतीय समकक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया। अपनी भारत यात्रा के बाद ऑस्टिन कोरिया और इंडोनेशिया की भी यात्रा करेंगे। यह इंडो-पैसिफिक की उनकी नौवीं यात्रा होगी। भारत दौरे पर आए अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर होगी चर्चा

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन अपने भारतीय समकक्षों, विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इन दोनों नेताओं के चर्चा में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, वैश्विक चिंताओं को दूर करने और भारत-प्रशांत में सहयोग को बढ़ावा देने सहित कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ और विदेश मंत्री जयशंकर आज नई दिल्ली में पांचवीं भारत-अमेरिका टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन का स्वागत करेंगे। यह वार्ता दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग और साझेदारी को प्रगाढ़ करने पर केंद्रित होगी।

जानें क्या होता है 2+2 मीटिंग?

2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद 2018 से हर साल आयोजित होने वाला एक राजनयिक शिखर सम्मेलन है, जिसमें विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं और राज्य सचिव और रक्षा सचिव संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते हैं। चर्चा दोनों देशों के बीच चिंता के सामान्य मुद्दों पर केंद्रित है।

कैसा रहेगा आज का कार्यक्रम?

अमेरिका के दोनों शीर्ष नेता लॉयड ऑस्टिन और एंटनी ब्लिंकन भारत आ चुके हैं। ऐसे में सुबह 10 बजे सबसे पहले भारत और अमेरिका के नेता सुषमा स्वराज भवन पहुंचेंगे। यहां पर ग्रुप फोटो ली जाएगी और ओपनिंग रिमार्क्स होगा। दोपहर एक बजे सुषमा स्वराज भवन में ही संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। इसमें द्विपक्षीय मुद्दों पर सवाल-जवाब होंगे। दोपहर दो बजे राजनाथ सिंह और लॉयड ऑस्टिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू होगी।

यह भी पढ़ेंः- 

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

तो क्या सिर्फ एक मैसेज की वजह से संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं मिली जगह, जाने क्या है पूरा मामला?

सैमसन को तैयारी शिविर में शामिल नहीं होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया…

3 minutes ago

मौत बनकर पटरी पर दौड़ी ट्रेन! बेटियों की मौत का मंजर देख मां के उड़े होश

India News (इंडिया न्यूज), Accident News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में दर्दनाक हादसा से परिवार…

10 minutes ago

Boat Accident: भीषण हादसा! कटिहार में हुआ बड़ा नाव हादसा, कई लोग थे सवार, 3 लोगों की मौके पर मौत

India News (इंडिया न्यूज), Boat Accident: बिहार के कटिहार जिले में एक बड़ा नाव हादसा…

20 minutes ago

भारत के इस हथियार पर आया आर्मेनिया का दिल, ताकत जान अजरबैजान के साथ-साथ पाकिस्तान के भी उड़ जाएंगे होश

ट्राजन तोप को भारत और फ्रांस ने मिलकर बनाया है। इसे लार्सन एंड ट्रुबो (L&T)…

26 minutes ago

बड़े के सामने छोटे भाई को मिली गद्दी, अब राजद में शुरू होगा असली घमासान, तेजस्वी को RJD की कमान मिलने के बाद मीसा-तेज प्रताप ने क्या कहा?

Rashtriya Janata Dal: राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी के संविधान में संशोधन का प्रस्ताव पास किया…

31 minutes ago