होम / US-India Relations: दुनिया देखेगी भारत-अमेरिका की दोस्ती, आज इन अहम मुद्दों पर होगी बात

US-India Relations: दुनिया देखेगी भारत-अमेरिका की दोस्ती, आज इन अहम मुद्दों पर होगी बात

Rajesh kumar • LAST UPDATED : November 10, 2023, 9:04 am IST

India News(इंडिया न्यूज),India US Dialogue Two plus two talk: भारत-अमेरिका के बीच पिछले एक दशक में संबंधों में गहरी दोस्ती देखने को मिली है। दोनों देशों के नेता लगातार वैश्विक मंचों के मुलाकात करते नजर आते रहे हैं। ऐसी ही एक मुलाकात एक बार फिर से आज 10 नवंबर को नई दिल्ली में हो रही है। बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच ‘टू प्लस टू’ विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय वार्ता होने वाली है। दरअसल, इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत पहुंच चुके हैं।

बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 5वीं भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता की सह-अध्यक्षता करने के लिए नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “5वीं भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता की सह-अध्यक्षता करने के लिए नई दिल्ली पहुंचने पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन का हार्दिक स्वागत है। इस यात्रा से भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ावा मिलेगा।”

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन पहुंचे भारत

इससे पहले गुरुवार को अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भी भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। उनके भारतीय समकक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया। अपनी भारत यात्रा के बाद ऑस्टिन कोरिया और इंडोनेशिया की भी यात्रा करेंगे। यह इंडो-पैसिफिक की उनकी नौवीं यात्रा होगी। भारत दौरे पर आए अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर होगी चर्चा

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन अपने भारतीय समकक्षों, विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इन दोनों नेताओं के चर्चा में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, वैश्विक चिंताओं को दूर करने और भारत-प्रशांत में सहयोग को बढ़ावा देने सहित कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ और विदेश मंत्री जयशंकर आज नई दिल्ली में पांचवीं भारत-अमेरिका टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन का स्वागत करेंगे। यह वार्ता दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग और साझेदारी को प्रगाढ़ करने पर केंद्रित होगी।

जानें क्या होता है 2+2 मीटिंग?

2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद 2018 से हर साल आयोजित होने वाला एक राजनयिक शिखर सम्मेलन है, जिसमें विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं और राज्य सचिव और रक्षा सचिव संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते हैं। चर्चा दोनों देशों के बीच चिंता के सामान्य मुद्दों पर केंद्रित है।

कैसा रहेगा आज का कार्यक्रम?

अमेरिका के दोनों शीर्ष नेता लॉयड ऑस्टिन और एंटनी ब्लिंकन भारत आ चुके हैं। ऐसे में सुबह 10 बजे सबसे पहले भारत और अमेरिका के नेता सुषमा स्वराज भवन पहुंचेंगे। यहां पर ग्रुप फोटो ली जाएगी और ओपनिंग रिमार्क्स होगा। दोपहर एक बजे सुषमा स्वराज भवन में ही संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। इसमें द्विपक्षीय मुद्दों पर सवाल-जवाब होंगे। दोपहर दो बजे राजनाथ सिंह और लॉयड ऑस्टिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू होगी।

यह भी पढ़ेंः- 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Deepika Padukone ने सिंघम अगेन के सेट पर कलाकारों के साथ दिए पोज, एक्ट्रेस को दिया ये खास तोहफा -Indianews
Lok Sabha Election: टीएमसी को स्कूल भर्ती घोटाले की थी जानकारी, कुणाल घोष का बड़ा दावा-Indianews
Lok Sabha Elections;कैसरगंज सीट पर बीजेपी ने कसी कमर, बृजभूषण शरण सिंह के बेटे पर खेल सकती है दाव-Indianews
Vitrectomy: विट्रोक्टोमी क्या है, वह सर्जरी जो राघव चड्ढा ने कराई?
Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का बयान, कहा- ज़ेनोफोबिया पहुंचा रहा भारत और चीन की आर्थिक वृद्धि को नुकसान-Indianews
लंदन में एक्स बॉयफ्रेंड वीर पहारिया संग वेकेशन एन्जॉय करती दिखीं Sara Ali Khan, तस्वीरें हुई वायरल -Indianews
Nearby Hill Station in Delhi: दिल्ली की गर्मी को अब कहें बाय-बाय, बैग पैक कर निकल जाएं पास के इन ठंडे हिल स्टेशनों पर 
ADVERTISEMENT