Hindi News / International / India Will Have Its Say In Donald Trumps Swearing In Ceremony Something Will Happen In The White House That Will Make Every Indian Proud

Donald Trump के शपथ ग्रहण समारोह में बजेगा भारत का डंका, व्हाइट हाउस में कुछ ऐसा होगा जिसे देख हर हिन्दुस्तानी को होगा गर्व

Donald Trump Swearing in Ceremony:अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को देश के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। अमेरिका में इस चुनाव में अमेरिकी भारतीय समुदाय का दबदबा रहा है, वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी कैबिनेट में भी कई अमेरिकी भारतीयों को जगह दी है।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Donald Trump Swearing in Ceremony:अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को देश के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। अमेरिका में इस चुनाव में अमेरिकी भारतीय समुदाय का दबदबा रहा है, वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी कैबिनेट में भी कई अमेरिकी भारतीयों को जगह दी है। अब उनके शपथ ग्रहण समारोह में कुछ ऐसा होने जा रहा है, जिससे भारतीयों को गर्व करने की एक और वजह मिलेगी। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद कैपिटल हिल से व्हाइट हाउस तक होने वाली परेड में हिस्सा लेने के लिए एक भारतीय अमेरिकी ढोल बैंड को आमंत्रित किया गया है।

संगीत परंपराओं की झलक

सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि टेक्सास स्थित भारतीय पारंपरिक ड्रम और स्नेयर ग्रुप शिवम ढोल ताशा पाठक बैंड भी वाशिंगटन डीसी में अपनी बीट्स और ऊर्जावान लय पेश करेगा, जिससे दुनिया को भारत की समृद्ध संगीत परंपराओं की झलक मिलेगी, जिसे दुनिया भर के लाखों लोग देखेंगे और सुनेंगे। भारतीय संस्कृति की बढ़ती पहचान यह उपलब्धि न केवल बैंड के लिए एक जीत है, बल्कि टेक्सास, अमेरिका और दुनिया भर में भारतीय समुदाय के लिए भी एक खुशी का पल है। प्रेस ब्रीफ में कहा गया है कि यह पहली बार है जब टेक्सास का कोई ऊर्जावान, ऊर्जावान भारतीय पारंपरिक ड्रम ग्रुप इतने भव्य मंच पर प्रस्तुति देने जा रहा है।प्रेस रिलीज में यह भी कहा गया है कि बैंड को आमंत्रण मिलना दुनिया भर में भारतीय संस्कृति की बढ़ती मान्यता और अमेरिका और भारत के बीच गहराते सांस्कृतिक संबंधों का प्रमाण है।

Video : अमेरिका में नहीं थम रहे विमान हादसे,  मिनेसोटा में घर पर गिरा छोटा प्लेन, सभी के मारे जाने की आक्षंका

Donald Trump Swearing in Ceremony

अन्य कार्यक्रमों में प्रस्तुति दे चुके हैं पाठक

शिवम ढोल ताशा पाठक इससे पहले कई धार्मिक उत्सवों के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों में प्रस्तुति दे चुके हैं और दुनिया को ढोल ताशा से परिचित करा चुके हैं। इनमें हाउडी मोदी कार्यक्रम, एनबीए और एनएचएल हाफटाइम शो और आईसीसी टी-20 विश्व कप उद्घाटन समारोह शामिल हैं।

कलियुग के अंत तक चुकाएंगे मां लक्ष्मी से विवाह करने का कर्ज भगवान विष्णु, आज भी इस अवतार में पूरी कर रहे हैं किश्तें?

इस्तीफे के बाद फिर हुई ट्रूडो की गंदी बेइज्जती? ट्रंप ने दे डाला अब तक ता सबसे बड़ा ऑफर, कनाडा फिर आएगा भूचाल

Tags:

Donald Trump Swearing in Ceremony
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue