India News (इंडिया न्यूज़), Ponzi scheme Case: भारतीय-अमेरिकी निवेश सलाहकार पथ्यम पटेल को अलबामा सिक्योरिटीज कमीशन ने पोंजी स्कीम में कथित संलिप्तता के लिए दोषी ठहराया है। जिसने निवेशकों से 4,00,000 डॉलर से अधिक की धोखाधड़ी की थी। निवेश सलाहकार पथ्यम पटेल जिसको पैट पटेल के नाम से भी जाना जाता है ने कथित तौर पर निवेशकों के पैसे का इस्तेमाल जुए जैसे अपने निजी खर्चों के लिए किया था। साथ ही इन पैसों को कभी भी प्रतिभूतियों में निवेश नहीं किया था। दरअसल, पथ्यम पटेल को अब प्रतिभूति कानून के उल्लंघन के नौ मामलों में दोषी ठहराया गया है। वहीं भारतीय अमेरिकी मूल का निवेश सलाहकार मूल रूप से गुजरात के गांधीनगर का रहने वाला है, जिसको अमेरिकी राज्य अलबामा में 6 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि भारतीय मूल के 23 वर्षीय अमरिकी निवेश सलाहकार पथ्यम पटेल पर आरोप था कि उन्होंने इन्फिनिटी वेल्थ मैनेजमेंटन नाम की एक फर्जी निवेश फर्म के माध्यम से उच्च रिटर्न का वादा करते हुए कम से कम छह पीड़ितों को अपंजीकृत निवेश अनुबंध बेचे थे। इसके साथ ही उनके ऊपर निवेशकों को प्रतिभूतियां बेचने, अच्छे रिटर्न का वादा करने और दावे के मुताबिक पैसा निवेश करने में विफल रहने का आरोप है। अलबामा सिक्योरिटीज कमीशन के मुताबिक, पटेल ने करीबन छह निवेशकों को कुल 4,00,000 डॉलर से अधिक के निवेश अनुबंध बेचे। अलबामा सिक्योरिटीज कमीशन ने कहा कि पटेल ने निवेशकों को बताए मुताबिक धन का निवेश नहीं किया। इसके बजाय उन्होंने इसका इस्तेमाल खेल आयोजनों, व्यक्तिगत खर्चों और अन्य निवेशकों को भुगतान करने के लिए किया।
Pakistan Blast: पाकिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट, पांच चीनी नागरिकों की मौत
अलबामा सिक्योरिटीज कमीशन ने कहा कि पटेल ने निवेशकों को महत्वपूर्ण लाभ का आश्वासन दिया और उनकी मूल राशि की सुरक्षा की गारंटी दी। जिसके बाद जांच में पता चला कि उन्होंने व्यक्तिगत उपयोग के लिए धन का उपयोग किया। साथ ही निवेशकों की पूंजी की सुरक्षा करने की क्षमता उनके पास नहीं थी। कमीशन ने आरोप लगते हुए आगे कहा कि पटेल ने निवेशकों को बताए अनुसार धन का निवेश नहीं किया। इसके बजाय, उन्होंने इसका इस्तेमाल खेल आयोजनों, व्यक्तिगत खर्चों और अन्य निवेशकों को भुगतान करने के लिए किया। पटेल के पास यह गारंटी देने की कोई क्षमता नहीं थी कि निवेशक अपना मूलधन (राशि) नहीं खोएंगे। इसके अलावा एएससी ने कहा कि घोटाले की अवधि के दौरान, पटेल अलबामा में प्रतिभूतियां बेचने के लिए हमारे साथ पंजीकृत नहीं थे।
Israel-Hamas War: हमास ने खारिज किया जंग रोकने का प्रस्ताव, इजराइल पर लगाया यह आरोप
India News (इंडिया न्यूज),CM Sukhu: CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भोटा अस्पताल को…
India News RJ(इंडिया न्यूज़), Rajasthan By Election Results: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए…
Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे पर विष्णु जैन ने बताया कि उनकी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली के रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से चलने…
India News(इंडिया न्यूज)Jaipur hotel:राजस्थान के जयपुर में एक दोस्त ने अपनी सूझबूझ से दूसरे दोस्त…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), Neha Singh Rathore ON Kejriwal : 'यूपी में का बा?' और…