Hindi News / International / Indian Budget After Seeing Indias Budget A Massive Earthquake Hit Pakistan Pakistani People Shed Tears And Called Themselves Unlucky

भारत का बजट देख पाकिस्तान में आया जोर का भूकंप, निकल गए पाकिस्तानी अवाम के आंसू, खुद को बता दिया बदनसीब

पाकिस्तान में बेरोज़गारी और महंगाई आउट ऑफ कंट्रोल हो गई है। इसके पीछे की वजह लोगों पर सरकार की तरफ से लगाए जा रहे भारी टैक्स को बताया जा रहा है।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Indian Budget Trend In Pakistan : कल 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में देश का आम बजट पेश किया है। इस बजट का सबसे बड़ा ऐलान 12 लाख रुपये कमाने वालों को कोई टैक्स नहीं देना है। इस ऐलाव के बाद आम जनता को काफी आराम मिला है। इसके अलावा किसानों के लिए भी कई ऐलान किए गए हैं। जहां एक तरफ इस बार के बजट से भारत की जनता खुश नजर आ रही है। तो वहीं पर पड़ोस में पाकिस्तान में जनता खून के आंसू रो रही है। पाकिस्तान सरकार जनता पर भारी भरकम टैक्स लगाकर अपनी तिजोरी भर रही है।

इसकी वजह से लगातार पाकिस्तानियों का गुस्सा शहबाज सरकार पर बढ़ता चला जा रहा है। हाल ये है कि पाकिस्तानी अब अपने हुक्मरानों को भारत से तरक्की और आवाम का ख्याल रखने का हुनर सीखने की नसीहत दे रहे हैं। पाकिस्तान में सबसे ज्यादा तुफान 12 लाख पर जीरो टैक्स वाले ऐलान पर मचा हुआ है। पाकिस्तानी रुपयों के हिसाब से ये रकम 37 लाख रुपये से ज्यादा है।

NATO से बाहर होगा अमेरिका, DOGE के चीफ Musk ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब क्या करेंगे यूरोपीय देश ?

Indian Budget Trend In Pakistan : पाकिस्तान में भारतीय बजट की जमकर हो रही चर्चा

एक बार फिर होंगे पाकिस्तान के 2 टुकड़े, अपने ही बनाए जाल में फंसे PM शहबाज, 1971 जैसा होगा अब हाल

पाकिस्तान में भारतीय बजट की हो रही जमकर चर्चा

भारत का बजट इश वक्त पाकिस्तान के यू-ट्यूब पर ट्रेड कर रहा है। एक यू-ट्यूब वीडियो में शख्स कहता है कि भारतीय खुशनसीब हैं पाकिस्तानी बदनसीब हैं भाई हम क्या कर सकते हैं हम अपने नसीब को पीट सकते हैं। वहीं दूसरा शख्स कहता है कि आप उन लोगों से कंपेयर करने के बारे में सोच भी नहीं सकते। वो लोग हमसे बहुत आगे निकल चुके हैं। अब सवाल ये उठता है कि पाकिस्तानियों का बेड़ा गर्क किसने किया? इस सवाल के जवाब में वो कहते हैं कि हुक्मरानों ने हर चीज़ का बेड़ा गर्क करके रख दिया है।

वीडियो में पाकिस्तानियों ने ये बात मानी है कि पाकिस्तान इंडिया से काफी पीछे रह गया है. जैसा की आपने कहा वहां पर 35 लाख तक टैक्स नहीं देना पड़ता। यहां पर पाकिस्तान में 50 हजार रुपये पर भी लोगों को टैक्स देना पड़ता है। पाकिस्तान की सरकार को चाहिए कम से कम गरीबों का ख्याल कर दें। यहां पर उनको दो वक्त की रोटी नहीं मिलती।

पाकिस्तान में महंगाई की मार

पाकिस्तान में बेरोज़गारी और महंगाई आउट ऑफ कंट्रोल हो गई है। इसके पीछे की वजह लोगों पर सरकार की तरफ से लगाए जा रहे भारी टैक्स को बताया जा रहा है। आपको बता दें कि पाकिस्तान में बिजली 43 रुपये यूनिट, पेट्रोल 256 रुपये प्रति लीटर , दूध 226 रुपये लीटर , टमाटर 171 रुपये किलो, अंडे 323 रुपये दर्जन, आटा 177 रुपये किलो, चीनी 155 रुपये किलो, टूथपेस्ट 244 रुपये ट्यूब में मिल रहा है। बहराल इसके बाद शहबाज़ शरीफ, जरदारी और इसाक डार सब ने अपना माथा पकड़ लिया होगा।

चीन को ‘नरक की आग’ में झोंकने का तबाही वाला प्लान हुआ लीक, Trump ने सीधे जिनपिंग को दे डाली खुली चुनौती, अब शुरू हो ही जाएगा तीसरा विश्व युद्ध

Tags:

India Budget 2025pakistan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue