Hindi News / International / Indian Coast Guard In Collaboration With The Pakistan Maritime Security Agency Saved The Lives Of 12 People

पाकिस्तान में डूब गया था एक व्यापारिक जहाज, भारतीय कोस्ट गार्ड की मदद के लिए तुरंत तैयार हुई पाकिस्तानी एजेंसी, इस तरह बचाई 12 लोगों की जान

Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक बल ने पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी के साथ मिलकर 12 लोगों की जान बचाई है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक बल ने पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी के साथ मिलकर 12 लोगों की जान बचाई है। दरअसल पूरा मामला ये है कि, भारतीय तटरक्षक दल ने देश के एक व्यापारिक जहाज के 12 चालक दल के सदस्यों को बचा लिया है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, गुजरात के पोरबंदर से ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह की यात्रा के दौरान एक जहाज उत्तरी अरब सागर में डूब गया था। 

अधिकारियों ने दी ये जानकारी

इस घटना के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि, जहाज ‘एमएसवी अल पिरानपीर’ बुधवार को भारतीय जल क्षेत्र के बाहर पाकिस्तान के खोज एवं बचाव क्षेत्र में डूब गया था। इसी वजह से भारतीय तटरक्षक बल ने पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) के साथ मिलकर ये बचाव अभियान चलाया। बचाव अभियान में भारतीय तटरक्षक बल और पीएमएसए के बीच घनिष्ठ सहयोग देखा गया, साथ ही दोनों देशों के समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) पूरे अभियान के दौरान लगातार संपर्क बनाए हुए थे।

इंतजार करता रहा पति…,उबर से घर आ रही महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा, सुन कांप जाएगी रूह

Indian Coast Guard (भारतीय तटरक्षक दल ने पाकिस्तानी एजेंसी की मदद से 12 लोगों की बचाई जान)

Fadnavis के शपथ ग्रहण समारोह में उनकी पत्नी और बेटी के लुक ने इंटरनेट पर किया धमाका, जानिए कौन है उनकी इकलौती संतान?

2 दिसंबर को रवाना हुआ था जहाज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह व्यापारिक जहाज 2 दिसंबर को सामान्य माल लेकर पोरबंदर से ईरानी बंदरगाह के लिए रवाना हुआ था। बुधवार सुबह समुद्र में तूफान और बाढ़ आने की वजह से यह डूब गया। जहाज डूबने के बाद भारतीय तटरक्षक बल के एमआरसीसी, मुंबई को एक संकट कॉल मिली, जिसने तुरंत गांधीनगर में आईसीजी क्षेत्रीय मुख्यालय (उत्तर पश्चिम) को सतर्क कर दिया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि आईसीजी जहाज सार्थक को तत्काल सूचित स्थान पर भेजा गया। क्षेत्र में नाविकों को सचेत करने के लिए एमआरसीसी पाकिस्तान से भी संपर्क किया गया और उनकी सहायता तत्काल प्रदान की गई। 

पाकिस्तान के इस क्षेत्र में मिला ये जहाज

बाद में, सार्थक जहाज संभावित स्थान पर पहुंचा और व्यापक खोज अभियान चलाया। इसमें कहा गया है कि 12 चालक दल के सदस्य, जो अपने जहाज को छोड़कर एक छोटी नाव में शरण ले रहे थे, उन्हें पाकिस्तान के खोज और बचाव क्षेत्र में द्वारका से लगभग 270 किलोमीटर पश्चिम में पाया गया और बचाया गया। पीएमएसए विमान और व्यापारी जहाज एमवी कॉस्को ग्लोरी ने जीवित बचे लोगों की तलाश में सहायता की। बचाए गए चालक दल के सदस्यों की सार्थक जहाज पर एक मेडिकल टीम द्वारा जांच की गई और बताया गया कि वे अच्छे स्वास्थ्य में हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्हें वापस पोरबंदर बंदरगाह ले जाया जा रहा है।

पाकिस्तान को अंतिम चेतावनी! ICC ने दिया तगड़ा झटका, BCCI के इस चाल से चैंपियंस ट्रॉफी के फैसले का इंतजार बढ़ा

 

Tags:

India newsIndian Coast GuardIndian Coast Guard rescuesIndian crew membersindianewsPak agency's helpsunken shipworld news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue