Hindi News / International / Indian Vaccine Certificate

Indian Vaccine Certificate : ब्रिटेन से तनातनी के बीच विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों के वैक्सीन सर्टिफिकेट में बदलाव 

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली Indian Vaccine Certificate : भारत और ब्रिटेन के बीच कोविड टीके के सर्टिफिकेट को लेकर जारी बातचीत के बीच भारत ने प्रमाण पत्र में बदलाव किए हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों को टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं और वे विदेश यात्रा करने के इच्छुक हैं, उन्हें ‘कोविन’ […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली
Indian Vaccine Certificate : भारत और ब्रिटेन के बीच कोविड टीके के सर्टिफिकेट को लेकर जारी बातचीत के बीच भारत ने प्रमाण पत्र में बदलाव किए हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों को टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं और वे विदेश यात्रा करने के इच्छुक हैं, उन्हें ‘कोविन’ सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिस पर पूरी जन्मतिथि लिखी होगी। मौजूदा समय में कोविन प्रमाण पत्रों पर जन्म के वर्ष के आधार पर लाभार्थी को आयु तथा अन्य विवरण लिखा होता है।
आधिकारिक सूत्र ने बताया कि यह निर्णय लिया गया है कि कोविन में एक नया ‘फीचर’ जोड़ा जाएगा जिसके तहत, जिन लोगों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी है और वे विदेश यात्रा के इच्छुक हैं, उनके टीका प्रमाण पत्र पर पूरी जन्मतिथि लिखी होगी। (Indian Vaccine Certificate 🙂
ब्रिटेन ने बुधवार को अपने नए यात्रा दिशा निदेर्शों में संशोधन कर भारत में निर्मित ऐस्ट्राजेनेका टीके के संस्करण को अपनी स्वीकृत टीका सूची में शामिल किया था। कोविशील्ड को मान्यता देने से ब्रिटेन के इनकार के बाद भारत द्वारा की गई आलोचना के चले लंदन ने अपने अद्यतन अंतरराष्ट्रीय यात्रा परामर्श में टीके को शामिल किया था।
हालांकि, ब्रिटेन के अधिकारियों ने बुधवार को यह भी स्पष्ट किया था कि कोविशील्ड की दोनों खुराक ले चुके लोगों को भी ब्रिटेन में 10 दिन के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में रहना होगा। इसके लिए उन्होंने तर्क दिया था कि दिक्कत कोविशील्ड टीके में नहीं बल्कि भारत के प्रमाणपत्रों में है, जिसको लेकर नई दिल्ली के साथ उसकी बातचीत जारी है।

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue